Delhi Government School Non-Plan Admission 2022-23 Application Window Reopens Today: दिल्ली (Delhi) के सरकारी स्कूलों (Delhi Government School) में कक्षा दस और बारह में एडमिशन के लिए एप्लीकेशिन विंडो आज से फिर खोल दी गई है. ये दाखिले नॉन-प्लान एडमिशन (Delhi Government School Non-Plan Admission 2022-23) के तहत होंगे. वे छात्र जो इच्छुक होने के बावजूद अब तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इन क्लासेस (Delhi Government School Class 10th & 12th Admission 2022) में एडमिशन के लिए अप्लाई नहीं कर पाए वे अब कर सकते हैं. एप्लीकेशन विंडो आज यानी 08 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार से खुली है और 19 जुलाई 2022 तक खुली रहेगी.
इस आधार पर होंगे एडमिशन –
इन क्लासेस में एडमिशन कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के आधार पर होगा. टेस्ट 25 जुलाई 2022 के दिन आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही दाखिल के लिए कुछ न्यूनतम शैक्षिक योग्यताएं भी हैं. इन्हें पूरा करने वाले छात्रा ही आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन –
दाखिल के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि साइंस स्ट्रीम के साथ मैथ्स लेने के लिए 55 परसेंट अंक, कॉर्मस के साथ मैथ्स लेने के लिए 50 परसेंट अंक. और कॉमर्स से दसवीं पास होना जरूरी है.
क्या है नॉन-प्लान एडमिशन –
दिल्ली में नॉन-प्लान एडमिशन के तहत इन छात्रों को सरकारी स्कूलों में एडमिशन दिया जाता है जो किसी और स्कूल से एडमिशन लेना चाहते हों. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल से शुरू हुए थे.
मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न आएंगे –
डायरेक्ट्रट ऑफ एजुकेशन दिल्ली ने दाखिले के लिए जरूरी नियम और शेड्यूल वगैरह जारी कर दिया है. इसके मुताबिक एग्जाम में मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न आएंगे. इसमें 12वीं में स्ट्रीम वाइज पेपर आएंगे और दसवीं में एडमिशन के लिए जनरल पेपर आएगा जिसमें सभी विषय शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI