Delhi Government Schools: राजधानी के स्कूलों में लर्निंग स्किल को बढ़ावा देने के लिए 23 सरकारी स्कूलों (Govt Schools) में टीच फॉर इंडिया (Teach for India) कैंपेन  चलाया जाएगा. यह जानकारी शिक्षा निदेशालय (Directorate Of Education) की तरफ से दी गई है. इसके अनुसार आने वाले 2 सालों तक दिल्ली के 23 स्कूलों में टीच फॉर इंडिया कैंपेन चलाया जाएगा. कुछ वर्षों बाद यह संख्या दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में बढ़ा दी जाएगी. इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में लर्निंग स्किल (Learning Skill) को बढ़ावा देना है, ताकि किसी विषय पर सरकारी स्कूल के बच्चों की पकड़ मजबूत हो सके.


छात्रों को नहीं देनी होगी कोई फीस
दिल्ली के शिक्षा निदेशालय की तरफ से 23 स्कूलों में शुरू किए जा रहे हैं टीच फॉर इंडिया कैंपेन के लिए छात्रों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. यह प्रोजेक्ट उनके लिए काफी मददगार होगा. इसके अलावा शुरुआती दो सालों में इसके परिणाम देखने के बाद इसे अन्य सरकारी स्कूलों में भी शुरू किया जाएगा. इस कैंपेन के लिए फीस नहीं लिया जाएगा. इसके साथ ही किसी भी प्रकार का स्कूल को आर्थिक सहयोग भी नहीं किया जाएगा. इसके लिए कोई भी विदेशी फंड नहीं प्राप्त किया जा सकेगा. जहां छात्रों को क्लासरूम में सीखने का स्तर बेहतर करने के लिए यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया है.


दिल्ली के शिक्षा मॉडल को बेहतर बनाने का प्रयास
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में हुई सुधार कि वजह से न केवल राजधानी के सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले की संख्या बढ़ी है, बल्कि दिल्ली के सरकारी स्कूल दूसरे राज्यों के लिए मिसाल बन चुके हैं. सरकार द्वारा लगातार सरकारी स्कूल की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि सरकारी स्कूल का शिक्षा विश्व स्तरीय हो, जहां सभी वर्ग के बच्चों को पढ़ने का बेहतर माहौल मिल सके.


यह भी पढ़ें : Delhi: शास्त्री पार्क इलाके के एक घर में मिली 6 डेड बॉडी, सभी एक परिवार के सदस्य, मचा हड़कंप