Delhi Schools: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बनेंगे ‘Hobby Hubs’, निजी संस्थाएं भी होंगी मुहिम का हिस्सा
Delhi Government School: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों की हॉबीज को बढ़ावा देने के लिए ‘हॉबी हब्स’ खोले जाएंगे. जानें क्या है पूरी योजना.
Delhi Government Schools To Open Hobby Hubs: दिल्ली के सरकारी स्कूलों (Delhi Government Schools) में ‘हॉबी हब्स’ (Delhi Schools Hobby Hubs) खोलने की तैयारी हो रही है. इस मुहिम के तहत बच्चों की हॉबीज को विशेष महत्व देते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ ही अपनी रुचियों पर भी काम करने का मौका मिलेगा. इस काम के लिए स्कूलों में बकायदा ‘हॉबी हब्स’ खोलने की तैयारी हो रही है. इसके अंतर्गत डांस, म्यूजिक, थिएटर, फाइन आर्ट्स, क्राफ्ट्स जैसे बहुत से क्षेत्रों में छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार ट्रेन किया जाएगा. इसके लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) संबंधित क्षेत्रों की निजी संस्थाओं को भी साथ में जोड़ेगी.
ऑनलाइन मांगे गए हैं आवेदन –
स्कूलों के इन ‘हॉबी हब्स’ से प्राइवेट संस्थाओं को जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जो भी संस्थाएं दिल्ली के सरकारी स्कूलों के ‘हॉबी हब्स’ के लिए आवेदन करना चाहती हैं, वे ऑनलाइन अप्लाई कर सकती हैं. ये प्राइवेट संस्थाएं किसी भी क्षेत्र जैसे डांस, थिएटर, म्यूजिक, आर्ट्स, टेक्निकल, लिटरेरी स्किल्स आदि से हो सकती हैं.
छात्रों के चयन पर आधारित होंगी एक्टिविटीज –
एक बार प्राइवेट संस्थाओं का चयन हो जाने के बाद शिक्षा निदेशालय द्वारा स्कूलों के लिए एक्टिविटीज तय की जाएंगी. जिस स्कूल के छात्रों द्वारा जिन क्षेत्रों में रुचि दिखाई जाएगी उनका ही सेलेक्शन उस स्कूल के लिए किया जाएगा.
ये है अंतिम तारीख -
स्कूलों को 08 अप्रैल तक अपने छात्रों के लिए गतिविधियों का चुनाव करना है. इसके लिए उन्हें शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी लिंक पर जाकर स्कूल आईडी के माध्यम से लॉगिन करना होगा. यहां वे गतिविधियों का चुनाव करेंगे और ये काम अंतिम तारीख के पहले पूरा करना है.
यह भी पढ़ें: