DSEU Centre: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने झुग्गी बस्तियों में रहने वाले युवाओं के कौशल विकास के लिए दूसरी दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) लाइटहाउस केंद्र शुरू किया है. इस स्कीम के केंद्र का उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उद्घाटन किया और कहा कि इस केंद्र में कम आय वाले समुदायों के युवाओं को कौशल शिक्षा और सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण मिलेगा. यह केंद्र कौशल विकास की जरूरतों को पूरा करेगा और 18-30 साल की आयु के बीच के युवाओं को कौशल पाठ्यक्रम के साथ-साथ रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस योजना के लिए केजरीवाल सरकार ने लाइटहाउस कम्युनिटीज फाउंडेशन और माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन के साथ करार किया है. 


झुग्गी बस्तियों के युवाओं के लिए दिल्ली सरकार ने कालकाजी के बाद बुधवार को मलकागंज में अपना दूसरा डीएसईयू लाइटहाउस शुरू किया है. मलकागंज का लाइटहाउस सेंटर आस-पास के गरीब परिवार के युवाओं के कौशल विकास की जरूरतों को पूरा करेगा. दिल्ली सरकार के मुताबिक, डीएसईयू देश की पहली यूनिवर्सिटी है, जो युवाओं के घरों तक पहुंच कर उन्हें एडमिशन देगी. ये आय वर्ग के क्षेत्रों में जाकर युवाओं को कौशल से लैस कर रही है.



Gurugram: गुरुग्राम के सेक्टर-77 में दर्दनाक हादसा, 17वें फ्लोर से फिसलकर गिरे मजदूर, चार की मौत


इस दौरान दिल्ली शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) देश का पहला विश्वविद्यालय है, जिसने झुग्गी बस्तियों में ही विश्वविद्यालय स्तर के केंद्र में वंचित समुदायों के युवाओं को नए युग के कौशल से लैस करने के लिए ऐसा अनूठा कदम उठाया है. इस केंद्र में आठ प्रशिक्षण कक्ष शामिल हैं, जिनमें दो खुली कक्षाएं, एक रिटेल क्लास रूम, मेकअप कौशल रूम, परामर्श रूम, वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग रूम, स्वयं सीखने की जगह और वाई-फाई कनेक्शन से लेस तकनीकी केंद्र शामिल हैं. दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी का यह लाइटहाउस 18-30 वर्ष की आयु के बीच के युवाओं के लिए हाई-क्वालिटी वाले शार्ट-टर्म वोकेशनल स्किल कोर्स के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्रदान करेगा.


Delhi News: दिल्ली में स्कूल कैब ड्राइवरों की हड़ताल, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मुलाकात के बाद खत्म किया प्रदर्शन