Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रियों के लिए 200 कैंप बना रही दिल्ली सरकार, एक साथ ठहर सकेंगे 10 हजार से ज्यादा कांवड़िया
Kanwar Camp in Delhi: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने प्रदेशभर में 200 कांवड़ कैंप बनावा रही है ताकि कांवड़ियों को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
![Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रियों के लिए 200 कैंप बना रही दिल्ली सरकार, एक साथ ठहर सकेंगे 10 हजार से ज्यादा कांवड़िया Delhi Government Set Up 200 Kanwar Camp for Kanwar Yatra 2023, Atishi inspects at Kashmiri Gate ANN Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रियों के लिए 200 कैंप बना रही दिल्ली सरकार, एक साथ ठहर सकेंगे 10 हजार से ज्यादा कांवड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/f7665383fe3bac5db31347f1faf24aa11688789705655623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: सावन माह शुरू होते ही देशभर के शिवालयों पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व दूसरे राज्यों के लिए आने जाने वाले लाखों कांवड़िया राजधानी दिल्ली से गुजरते हैं. अब दिल्ली सरकार भी इन शिव भक्तों के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान करने में जुटी है. राजधानी दिल्ली में कांवड़ियों के लिए 200 कैंप बनाए जा रहे हैं, जिसमें उनके ठहरने, खाने-पीने व स्वास्थ संबंधित सुविधाओं को प्रदान किया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित तैयार किए जा रहे हैं. कांवड़ शिविर में शिक्षा मंत्री आतिशी ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया.
10 हजार कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था
दिल्ली सरकार की तरफ से कावड़ियों के लिए राजधानी में 200 राहत शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें दूरदराज से आने वाले कावड़ियों के रहने खाने शौच व चिकित्सा संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस दौरान दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कश्मीरी गेट स्थित अग्रसेन पार्क में तैयार किए जा रहे हैं कांवड़ शिविर का निरीक्षण किया. इस शिविर में 10,000 हजार कांवड़ियों के रहने और ठहराव की पूरी व्यवस्था की जा रही है. दूरदराज से आने वाले कांवड़ियों को साफ पानी, खाना और चिकित्सा की उचित व्यवस्था इस शिविर में मिलेगी.
अधिकारियों को दिए गए हैं सख्त निर्देश
स्थलीय निरीक्षण के दौरान मंत्री आतिशी बनाए जा रहे कांवड़ शिविर को लेकर काफी संतुष्ट नजर आईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के 200 जगहों पर इसी प्रकार कांवड़ शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें शिव भक्तों के ठहराव की पूरी व्यवस्था की जा रही है. महिलाओं के लिए अलग से शौचालय और रहने की भी व्यवस्था होगी. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बीते सालों से दिल्ली सरकार कांवड़ियों के लिए राहत शिविर लगाती है और इस बार भी भोले के भक्तों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो यह हमारा प्रयास है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)