Delhi Vaccination News: सभी लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने हर जिले में ‘वॉर रूम’ का गठन किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इन वॉर रूम में समर्पित लोगों को तैनात किया गया है जिनका मुख्य कार्य लोगों को फोन कर यह बताना है कि उन्हें टीके की दूसरी खुराक लेना बाकी है.
प्रतिदिन लगभग 10 हजार से 15 हजार लोगों को कॉल करते हैं
अधिकारियों के अनुसार हर जिले में कार्यबल के लोग प्रतिदिन लगभग 10 हजार से 15 हजार लोगों को कॉल करते हैं. पश्चिमी जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वॉर रूम के अच्छे नतीजे मिले हैं. उन्होंने कहा कि वॉर रूम में कर्मचारी दस्तावेजों की जांच करते हैं और उन लाभार्थियों को कॉल कर टीका लगवाने का अनुरोध करते हैं जिन्होंने दूसरी खुराक नहीं ली है.
दूसरा डोज लेने वालों की बढ़ी संख्या
अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि “पहले लगभग पांच लाख लोग थे जिन्होंने दूसरी खुराक नहीं ली थी और अब यह संख्या घटकर एक लाख रह गई है. लगातार निगरानी करने से यह हासिल हो पाया.” उन्होंने कहा कि “हर दिन हम लगभग 15 हजार लोगों को कॉल करते हैं और दूसरी खुराक लेने को कहते हैं.” उन्होंने कहा कि यह अभियान “युद्ध स्तर” पर जारी है इसलिए जिन्होंने दूसरी खुराक नहीं ली है उन्हें जल्दी ही मिल जाएगी. दक्षिण जिले के जिलाधिकारी सोनालिका जिवानी ने कहा कि उनके जिले में वॉर रूम से हर दिन 10 हजार कॉल की जाती है.
टीकाकरण के लिए किया जा रहा जागरूक
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, “केवल कॉल ही नहीं बल्कि हमारी टीमें घरों तक जाकर लोगों को टीके की दूसरी खुराक लेने की कहती हैं. हम लाभार्थियों की सुविधा के लिए विशेष टीकाकरण शिविरों का भी प्रबंध करते हैं.” उन्होंने कहा कि प्रशासन को आशा कार्यकर्ताओं और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की ओर से सहायता मिलती है. दक्षिण पूर्वी जिले के जिलाधिकारी विश्वेन्द्र ने कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र में भी ऐसी ही रणनीति अपनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Corona News: दिल्ली में खत्म हो गया है कोरोना का सबसे बुरा दौर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स