Delhi News: दिल्ली में दिवाली के त्योहार के दौरान शुक्रवार से रविवार तक लोगों ने करीब 121 करोड़ रुपये मूल्य की 64 लाख शराब की बोतलें खरीदीं. उन्होंने बताया कि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिवाली से एक हफ्ते पहले एक करोड़ से अधिक शराब की बोतलों की बिक्री से सरकार को 234.15 करोड़ रुपये की कमाई हुई. जबकि पिछले 17 दिनों के दौरान कुल 525 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई.


दिल्ली आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दिल्ली में होली और दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान शराब की बिक्री बढ़ जाती है क्योंकि इसे न केवल व्यक्तिगत उपभोग और भंडारण के लिए खरीदा जाता है बल्कि उपहार के रूप में देने के लिए भी खरीदा जाता है.


3 दिनों में बिकी 64 लाख शराब की बोतलें


आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिवाली से पहले 17 दिनों में कुल बिक्री तीन करोड़ बोतलों से अधिक थी, जिससे दिल्ली सरकार को 525.84 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. दिवाली से ठीक पहले शराब की बिक्री में तेजी आई और बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को दुकानों पर क्रमश: 17.33 लाख, 18.89 लाख और 27.89 लाख बोतलें बिकीं. उन्होंने बताया कि दिवाली पर शराब की दुकाने बंद रहीं.


2022 की तुलना में काफी ज्यादा हुई हुई शराब की बिक्री


आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तीन दिनों में 64 लाख से अधिक बोतलों की संयुक्त बिक्री से दिल्ली सरकार को कुल 120.92 करोड़ रुपये की कमाई हुई. उन्होंने बताया कि पिछले साल दिवाली से तीन दिन पहले शराब की बिक्री क्रमश: 13.46 लाख, 15 लाख और 19.39 लाख बोतलों की हुई थी. साल 2022 में दिवाली से पहले के 17 दिनों में दिल्ली में 2.11 करोड़ शराब की बोतलें बेची गईं. इस लिहाज से इस साल बेची गई बोतलों की संख्या करीब 42 प्रतिशत अधिक है.
 
सावधान! प्रदूषण का स्तर बेकाबू होने के बाद लुटियन Delhi के इस हॉस्पिटल ने शुरू की स्पेशल पॉल्यूशन OPD



Delhi  Liquor Sale, Diwali, Liquor, Delhi News, Delhi Alcohol Sale, Liquor sale in Delhi today, Delhi excise Department, Diwali, Liquor, Liquor industry, Delhi News, Sharab, Excise Deaprtment, Diwali 2023, Delhi News in Hindi


दिल्ली शराब बिक्री, दिवाली, शराब, दिल्ली समाचार, दिल्ली शराब बिक्री, दिल्ली में आज शराब बिक्री, दिल्ली उत्पाद शुल्क विभाग, दिवाली, शराब, शराब उद्योग, दिल्ली समाचार, शराब, उत्पाद शुल्क विभाग, दिवाली 2023, दिल्ली समाचार हिंदी