Delhi Anti Dust Campaign: दिल्ली सरकार द्वारा आज गुरुवार से पूरी दिल्ली के अंदर एंटी डस्ट कैंपेन (Anti Dust Campaign) शुरू किया जा रहा है. दिल्ली के अंदर इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए 586 टीमों का गठन किया गया है. ये टीम जमीन पर जाकर चेक करेंगी की जो नियम बनाये गए हैं उनका पालन हो रहा है या नहीं. जो निर्माण संबंधी 14 नियम बनाये गए हैं उनकी निगरानी ये टीम करेंगी कि उनका पालन किया जा रहा है या नहीं.


कंस्ट्रक्शन साइट पर टीन की बड़ी दीवार खड़ी है या नहीं. 5 हजार वर्ग मीटर में जहां निर्माण कार्य हो रहा है वहां एंटी स्मोग गन लगाना होगा और निर्माण स्थल को तिरपाल से ढकना होगा. निर्माण सामग्री ले जा रहे वाहनों को ढकना होगा आदि जैसे 14 नियम हैं. नियमों का उलंघन करने पर 10 हजार से 5 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. 500 वर्ग मीटर के कंस्ट्रक्शन को बिना रजिस्ट्रेशन के अनुमति नहीं होगी. PUC चेकिंग और स्प्रिंकलिंग को प्रभावी तरीके से लागू कर दिया गया है. आपके गली मोहल्ले में कोई दिखता है कि निर्माण कार्य में नियमों का पालन नहीं करता है ग्रीन दिल्ली ऐप पर शिकायत करें.  दिल्ली सरकार का ये एंटी डस्ट अभियान 9 नवंबर तक चलेगा.


वहीं एंटी डस्ट अभियान को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण काबू करने के लिए दिल्ली सरकार ने आज गुरुवार से एंटी डस्ट कैंपेन की शुरुआत की. निर्माण स्थल पर नियमों का उलंघन करने पर 10 हजार से 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. इससे पहले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रीन वॉर रूम की शुरूआत की थी जो 24x7 वायु प्रदूषण के स्तर की निगरानी करेगा. यह ग्रीन वॉर रूम शहर के प्रदूषण आंकड़ों का भी डेटा देगा और इसके साथ ही ग्रीन वॉर रूम को ग्रीन दिल्ली ऐप से भी जोड़ा जाएगा.


Delhi Pollution Control: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर एक्शन, लागू हुआ GRAP का पहला चरण, जानें- किन कामों पर लगेगी रोक


Delhi News: लव कुश रामलीला में एक्टर प्रभास ने किया रावण दहन, बाहुबली की एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग