Delhi News: दिल्ली का हेल्थ सिस्टम मजबूत करने में जुटी सरकार, अगस्त में घर-घर होगा सर्वेक्षण
Delhi Government Hospital: दिल्ली सरकार का सर्वेक्षण पूरा करके अगले साल नवंबर या दिसंबर से कार्ड वितरित करने का लक्ष्य है, जिसकी समय सीमा 2023 निर्धारित की गई है.
Delhi Health System: दिल्ली सरकार अपने बहुप्रतीक्षित ई-स्वास्थ्य कार्ड और स्वास्थ्य सूचना मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) के लिए विस्तृत स्वास्थ्य डेटाबेस तैयार करने के लिए अगस्त में घर-घर जाकर सर्वेक्षण शुरू करेगी. सरकार का सर्वेक्षण पूरा करके अगले साल नवंबर या दिसंबर से कार्ड वितरित करने का लक्ष्य है, जिसकी समय सीमा 2023 निर्धारित की गई है.
हेल्थ सिस्टम होगी मजबूत
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस बारे में कहा, "पूरी दिल्ली में सर्वेक्षण किया जाएगा, जिसमें सभी निवासियों की बुनियादी विवरण जैसे उम्र, लिंग, प्रमुख स्वास्थ्य बीमारियों की हिस्ट्री, वर्तमान में चल रहे इलाज की प्रगति, दवा एलर्जी और सर्जरी की हिस्ट्री के बारे में जानकारी एकत्रित की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि इस जानकारी का इस्तेमाल एक डेटाबेस बनाने के लिए किया जाएगा जिसका उपयोग सरकार के स्वास्थ्य सूचना मैनेजमेंट सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए किया जाएगा. यह जानकारी आने वाले समय में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने वाले सभी रोगियों के मेडिकल हिस्ट्री को रिकॉर्ड करने और ट्रैक करने में मदद करेगा ताकि इलाज बिना रुके हो सके.
किसी भी अस्पताल मौजूद होगी हिस्ट्री
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आगे बताया, "इस सूचना डेटाबेस के पीछे का विचार यह है कि अगर किसी मरीज को किसी बड़े अस्पताल में रेफर किया जा रहा है या वह दूसरे अस्पताल में अपना इलाज करवाना चाहता है, तो उन्हें अब अपने लक्षण, मेडिलक हिस्ट्री और इलाज के बारे में बताने की जरुरत नहीं होगी. बस एक बार सिस्टम में उनकी जानकारी दर्ज हो जाने के बाद, उनके डिजिटल रिकॉर्ड के आधार पर किसी भी अस्पताल में उनका इलाज जारी रखा जा सकता है."
युद्धस्तर पर हो रहा काम
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने पहले घोषणा की थी किस्वास्थ्य सूचना मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) और स्वास्थ्य कार्ड योजना दिल्ली में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में क्रांति लाएगी. शरुआती योजना 2023 तक स्वास्थ्य कार्ड वितरित करने की थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस परियोजना को गति देने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है.