Water Meter Reading: क्या पिछले कुछ महीनों से आपके घर के पानी का बिल ज्यादा आ रहा है, या फिर गलत वॉटर मीटर रीडिंग (Water Meter Reading) की समस्या देखने को मिल रही है. यह खबर आपके लिए है. दरअसल गलत वाटर मीटर रीडिंग को लेकर केजरीवाल सरकार अलर्ट हो गई है और अब अगर मीटर रीडिंग को लेकर गड़बड़ी पाई जाती है तो मीटर रीडर और एजेंसी दोनों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी.


दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने की बैठक
इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने वॉटर मीटर रीडिंग के 21 बिलिंग एजेंसिंयों के साथ एक बैठक की है. इसमें उन्होंने कहा कि मीटर रीडिंग में गड़बड़ी पर अब बिलिंग एजेंसियां भी जिम्मेदार होंगी. मीटर रीडर की डिटेल्स को आधार से लिंक किया जाएगा. वहीं मीटर रीडर के गड़बड़ी करने पर ब्लैकलिस्ट किया जाएगा. इतना ही नहीं उपभोक्ताओं को भी गलत बिलिंग के खिलाफ जागरुक किया जाएगा. मीटर रीडर को न्यूनतम मानदेय ना देने वाली एजेंसियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.


मीटर रीडर्स को कैसे प्रोत्साहित करते हैं?
दिल्ली जल बोर्ड के कुल 41 जोन हैं, जिसमें 21 जोन में बिलिंग के लिए प्राइवेट एजेंसियों को नियुक्त किया गया है. इस बैठक में इन सभी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और उपाध्यक्ष को अपने-अपने जोन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. विधायक सौरभ भारद्वाज ने सभी जोन के प्रतिनिधियों से पूछा कि वो अपने मीटर रीडर्स को कितनी सैलरी देते हैं और अच्छा काम करने वाले मीटर रीडर्स को कैसे प्रोत्साहित करते हैं. इस बातचीत में उपाध्यक्ष ने पाया कि कुछ एजेंसियां अपने मीटर रीडर्स को न्यूनतम मानदेय से कम भुगतान करती हैं. इसका संज्ञान लेते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एजेंसियां अगर मीटर रीडर को न्यूनतम मानदेय नहीं देंगी तो वो चोरी करना शुरू करेगा. एजेंसियों के पैसे ना देने की वजह से मीटर रीडर उपभोक्ताओं से पैसे मांग रहे हैं और इससे सरकार की बदनामी होती है. 


मीटर रीडर को न हो मानदेय से कम भुगतान
विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि न्यूनतम मानदेय से कम भुगतान करने वाली एजेंसियों को नोटिस जारी किया जाए. उन्होंने कहा कि कई लोग तो मुझसे सीधी शिकायत करके बताते हैं कि मीटर रीडर ने उनसे बिल कम कराने के लिए पैसे मांगे. सरकार के वेंडर अगर इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाए जाएंगे, तो इसे भ्रष्टाचार मान कर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. अब अगर ऐसी शिकायत पकड़ी गई तो कंपनी और मीटर रीडर दोनों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.


दिल्ली जल बोर्ड चलाएगा जागरुकता अभियान
इतना ही नहीं दिल्ली जल बोर्ड उपभोक्ताओं के लिए एक जागरुकता अभियान भी चलाएगा. इसमें लोगों को इस बारे में जागरुक किया जाएगा कि कोई भी मीटर रीडर आपसे कुछ पैसे के बदले में आपकी रीडिंग कम करने का प्रलोभन देता है, तो ऐसा ना होने दें. क्योंकि अगर ऐसा होता है तो रीडिंग कम कराने के बाद भी बचा हुआ बिल आपको अगले बिल साइकिल में देना पड़ेगा. इस जागरुकता अभियान के लिए दिल्ली जल बोर्ड उपभोक्ताओं को पत्र और अन्य माध्यमों से जागरुक करेगा.


ये भी पढ़ें-


Delhi: स्वच्छ यमुना अभियान के तहत घाट की सफाई, दिल्ली जल बोर्ड, नमामि गंगे और गैर सरकारी संगठनों ने की शिरकत



DU Recruitment 2022: डीयू के इस कॉलेज में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, एक क्लिक में जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां