Delhi News: राजधानी में बढ़ते महिलाओं पर अपराध को अंकुश लगाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सचिवालय में सीएम अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री आतिशी की मौजूदगी में हुई अधिकारियों की बैठक के दौरान 90953 स्मार्ट स्ट्रीट लाइट लगाने का फैसला लिया है. इन सभी स्मार्ट स्ट्रीट लाइट को एक कंट्रोल रूम से नियंत्रित किया जाएगा, जिससे अगर कहीं भी कोई लाइट खराब है तो इस कंट्रोल रूम के माध्यम से पता लगाकर उसे जल्द से जल्द ठीक कराया जा सके.


खत्म होंगे राजधानी के डार्क स्पॉट


दिल्ली को रोशन करने के उद्देश्य से 90953 स्मार्ट स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे जिसकी मदद से दिल्ली में डार्क स्पॉट खत्म हो जाएगा. बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐसी स्मार्ट स्ट्रीट लाइट लगवाना बहुत जरूरी है. जिससे महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. कुल 90953 स्मार्ट एलइडी स्ट्रीट लाइट में से 59572 लाइट को स्मार्ट एलईडी लाइटों से बदल दिया जाएगा और 31381 मौजूदा एलइडी लाइट को स्मार्ट स्ट्रीट लाइट बनाया जाएगा. इससे पहले दिल्ली में अगर कोई स्ट्रीट लाइट खराब होती थी तो उसे तत्काल ठीक नहीं कराया जा सकता था क्योंकि कर्मचारियों तक उसकी जानकारी नहीं पहुंच पाती थी लेकिन अब कंट्रोल रूम के माध्यम से स्ट्रीट लाइट के लोकेशन और स्थिति के बारे में पता लग सकेगा जैसे कर्मचारियों द्वारा कम समय में उसे ठीक किया जा सकेगा.


दिल्ली सीएम ने दिखाई हरी झंडी


महिला सुरक्षा के साथ-साथ सात लाख लोगों के पानी के बिल को जीरो करने और फूड ट्रक पॉलिसी जैसी महत्वपूर्ण पॉलिसी को भी दिल्ली सरकार द्वारा हरी झंडी दिखाई गई है. फूड ट्रक पॉलिसी को  दिल्ली में लागू करने से रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और लोग  देर रात तक दिल्ली में अपने मन पसंदीदा लजीज भोजनो का स्वाद चख सकेंगे.


ये भी पढ़ें:-