Delhi News: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के किसानों के लिए 20 हजार प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की मंजूरी दे दी है. दरअसल बेमौसम बारिश के कारण जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, उन किसानों के लिए दिल्ली कैबिनेट ने 29 हज़ार एकड़ के कृषि क्षेत्र पर करीब 53 करोड़ रुपए की सहायता राशि दिए जाने की मंजूरी दे दी है.


बेमौसम बारिश के कारण कई किसानों की फसलें खराब होने की खबरें सामने आई थी, वहीं किसानों की ओर से यह अपील की गई थी कि उन्हें मुआवजा दिया जाए. जिसको लेकर अब दिल्ली सरकार ने किसानों को 20 हज़ार रुपए प्रति एकड़ जमीन पर दिए जाने का ऐलान किया है, इसके तहत दिल्ली में अनुमानित 29 हज़ार एकड़ कृषि क्षेत्र पर लगभग 53 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.


सितंबर-अक्टूबर में हुई बारिश से फसलों का हुआ था नुकसान


दिल्ली में सितंबर-अक्टूबर 2021 के आस-पास के लगातार बारिश हुई थी, इससे खेतों में जलभराव हो गया था और प्राकृतिक नालों के ओवर फ्लो होने के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस समस्या को बेहद गंभीरता से लेते हुए बारिश के चलते फसल को हुए नुकसान पर किसानों को राहत पैकेज देने का भरोसा दिया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए टीमों को स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा गया, साथ ही, सीएम ने टीमों को किसानों की जरूरतों को समझने और सभी को न्याय दिलाने का आश्वासन देने के लिए स्पष्ट आदेश दिए.


मामले को लेकर दिल्ली सरकार ने ये कहा


मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट ने बेमौसम बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान पर किसानों को 20 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने उन दरों को भी मंजूरी दी, जिन पर नुकसान के आंकलन के अनुसार किसानों को अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाना था, यदि नुकसान का आकलन 70 फीसद या उससे कम होता है, तो मुआवजे का भुगतान 70 फीसद की दर से किया जाएगा, वहीं, अगर फसलों का नुकसान 70 फीसद से अधिक है, तो 100 फीसद की दर से मुआवजे का भुगतान किया जाएगा, अनुमानित 29 हजार एकड़ के कृषि क्षेत्र पर लगभग 53 करोड़ रुपए खर्च होगा.


इसको लेकर दिल्ली सरकार का कहना है कि अरविंद केजरीवाल सरकार हमेशा से ही किसानों के हक के लिए उनके साथ खड़ी रही है. उन्होंने पूर्व में भी मुआवजे की घोषणा की थी, उस समय, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से दिल्ली सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि किसान खुद को असहाय महसूस न करें और हर बार फसलों को नुकसान होने पर मुआवजा दिया है.


यह भी पढ़ें:


Weather Updates: दिल्ली से लेकर बिहार और जम्मू तक फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 फरवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना


Delhi Murder Case: बुराड़ी इलाके में 11वीं कक्षा के छात्र की अपहरण के बाद हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार