(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में लागू होगा वर्क फ्रॉम होम? पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिया बड़ा संकेत
Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के उपायों पर काम किया जा रहा है. ऑन लाइन स्कूल के बाद ऑड-ईवन और अब वर्क-फ्रॉम-होम जैसे उपाय लागू करने की तैयारी चल रही है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) इस वक्त गंभीर से खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. इसका सबसे ज्यादा असर घर से बाहर निकल रहे लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. दिल्ली सरकार ने पहले 12वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन करने का फैसला किया और अब कामकाजी लोगों को प्रदूषण से बचाने वर्क-फ्रॉम-होम लागू हो सकता है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ''बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और हमें इस स्थिति को लेकर बेहद खेद है.'' गोपाल राय ने जानकारी दी की वर्क-फ्रॉम-होम और ऑड-ईवन स्कीम को लागू जल्द लागू किया जाएगा क्योंकि राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब हो रही है.
प्रदूषण से निपटने पहले उठाए गए थे ये कदम
रविवार से दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर प्लस कैटिगरी में बनी हुई है. यहां एक्यूआई 450 से ऊपर ही दर्ज किया जा रहा है. क्या सरकार वर्क-फ्रॉम-होम की सुविधा देने जा रही है? इस पर गोपाल राय ने कहा, ''हम इस पर जल्द फैसला लेंगे.'' गोपाल राय ने कहा कि ग्रैप फेज चार के तहत पहले ही सरकार ने वाहनों पर कुछ प्रतिबंध लगा रखे हैं.
मेडिकल इमर्जेंसी वाली हालत है- गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा, ''हम इन उपायों के प्रभाव का विश्लेषण कर रहे हैं. अगर विश्लेषण का सकारात्मक परिणाम निकलता है, हम उसी अनुसार कदम उठाएंगे.'' गोपाल राय ने इस स्थिति को मेडिकल इमर्जेंसी बताया है और कहा कि इससे निपटने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है.
उधर, सीएम आतिशी ने वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर कहा कि उत्तर भारत प्रदूषण की चपेट में है. पराली जलाने की घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की जरूरत है. एनसीआर के राज्यों ने ग्रैप-चार को सही से लागू नहीं किया है जबकि दिल्ली ने हर चरण को सही से लागू कराया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP कर रही जीत की तैयारी, हार रहे नेताओं को करेगी बाहर, नए चेहरों पर दांव