(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Vaccination: दिल्ली में बच्चों का वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए कैंपों की संख्या और उनकी टाइमिंग बढ़ाएगी दिल्ली सरकार
Children Vaccination: दिल्ली में जल्द से जल्द बच्चों का टीकाकरण करने के लिए स्कूलों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे व उनकी समय सीमा भी बढ़ाई जाएगी.
Children Vaccination: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सरकार ने बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के प्रयास तेज कर दिये हैं. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि 12-14 साल के बच्चों के बीच कोविड-19 टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने के लिए दिल्ली के ऐसे स्कूलों और टीकाकरण स्थलों पर कैंपों की संख्या बढ़ाने पर काम किया जा रहा है जो शाम के चार या पांच बजे तक खुले रहते हैं.
टीकाकरण केंद्रों का समय बढ़ाया जाएगा
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने के बाद स्कूलों की टाइमिंग एक समस्या रही है. अधिकांश टीकाकरण स्थल अब सरकारी औषधालयों में हैं जो सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे या रात 9 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच चलते हैं, उस समय सभी छात्र आमतौर पर स्कूलों में रहते हैं. हमने देखा है कि बहुत से बच्चों को वापस लौटना पड़ता है क्योंकि उनके पहुंचने से पहले ही टीकाकरण केंद्र बंद हो जाता है. अब हम कुछ केंद्रों का समय बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. खासकर वीकेंड में.
पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते मामलों और पॉजिटिविटी रेट का भी जायजा लिया. पिछले 6 दिनों से दिल्ली में कोरोना के हर दिन 1000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पिछले सात दिनों में कोविड पाजिटिविटी रेट 4.71 प्रतिशत रहा.
टीकाकरण के लिए स्कूलों में लगाए जाएं विशेष कैंप
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुछ राज्यों और कई देशों में ओमिक्रोन और उसके सब-वेरिएंट के कारण बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि उच्च टीकाकरण के कारण कोविड-19 की तीसरी लहर के दौरान सभी राज्यों में स्थिति नियंत्रण में रही. भारत में 96 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को टीका लग चुका है जबकि देश में 15 वर्ष से अधिक आयु के 84 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्राथमिता बच्चों को जल्द से जल्द टीका लगाने की होनी चाहिए. इसके लिए स्कूलों में विशेष कैंप लगाने की जरूरत है. अध्यापकों और बच्चों को इससे अवगत कराया जाना चाहिए.
दक्षिणपूर्व जिले के एक अधिकारी ने कहा दिल्ली में पहले से ही सभी पात्र छात्रों को टीका लगाने के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. सभी सरकारी स्कूलों में हमारी टीम जाकर बच्चों टीकाकरण कर रही हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूलों की टीकाकरण को लेकर प्रतिक्रिया बहुत अच्छी नहीं रही है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि निजी स्कूलों के बच्चों को भी कवर किया जाए, अधिकारियों ने कई टीकाकरण केंद्र शुरू किए हैं जो गुरुद्वारों जैसे सामुदायिक स्थानों पर शाम 4 या शाम 5 बजे तक खुले रहते हैं. सरकार के CoWIN पोर्टल के अनुसार, अब तक 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को 6.27 लाख खुराक दी जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: