दिल्ली: वायु प्रदूषण रोकने कंस्ट्रक्शन साइट के लिए बनाए गए नियम, उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
Delhi Politics: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी है कि सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए विंटर एक्शन प्लान लागू किया जाएगा ताकि प्रदूषण पर रोक लगाई जा सके.
Delhi News: दिल्ली में सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की रोकथाम के लिए विंटर एक्शन प्लान (Winter Action Plan) तैयार किया गया है. इसके तहत निर्माण कार्यों को लेकर 14 सूत्री गाइडलाइन बनाई गई है. इसकी जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने दी. उन्होंने कहा कि इस नियम का उद्देश्य निर्माण स्थल से पैदा होने वाले डस्ट प्रदूषण पर रोक लगाना है जो कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह है.
गोपाल राय ने कहा कि इस नियम का 7 अक्टूबर से कड़ाई से पालन कराया जाएगा और जो भी नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा उनपर जुर्माना लगाया जाएगा. जो लगातार नियमों का उल्लंघन करेगा उसके निर्माण कार्य पर रोक लगा दी जाएगी.
कंस्ट्रक्शन साइट को टिन की चादरों से ढंकना होगा - गोपाल राय
मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि निर्माण कार्य चाहे निजी हो, सरकारी हो या किसी कंपनी द्वारा संचालित हो, उन्हें इन नियमों का पालन करना होगा. गोपाल राय ने जोर देकर कहा कि सभी निर्माण क्षेत्रों को टिन की चादरों से ढंका होना चाहिए ताकि धूल ना फैले. निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों को लेकर भी नियम बनाए गए हैं. इसके तरत वाहनों के टायर साफ होने चाहिए. कंस्ट्रक्शन साइट पर रेत और बजरी को ढंककर रखना होगा.
एक महीने तक चलाया जाएगा खास अभियान
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि धूल को नियंत्रित करने के लिए निर्माण स्थलों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव जरूरी है. गोपाल राय ने कहा कि श्रमिकों को डस्ट मास्क और स्वास्थ्य संबंधी किट उपलब्ध कराई जानी चाहिए. बता दें कि दिल्ली सरकार नियमों के पालन के लिए 13 विभागों की 523 टीमों को तैनात करने जा रही है. ये टीमें 24 घंटे निर्माण स्थलों का निगरानी करेगी. यह अभियान 7 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चलेगा.
ये भी पढ़ें - तीन दिन पहले बिहार से कमाने आया था दिल्ली, बच्ची को किडनैप कर पिता से मांगे 20 हजार, गिरफ्तार