Delhi Pollution News: गर्मी में प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार का क्या है एक्शन प्लान? गोपाल राय ने दी डिटेल
Pollution News: दिल्ली सरकार प्रदूषण की समस्या से निबटने के लिए विंटर एक्शन प्लान की तर्ज पर समर एक्शन प्लान बनाएगी. संबंधित विभागों को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है.

Pollution News in Delhi: दिल्ली सरकार सर्दियों के साथ गर्मियों में होने वाले प्रदूषण पर भी लगाम लगाएगी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पर्यावरण, डीपीसीसी, डीडीए, एमसीडी, फायर सर्विस, डूसिब, राजस्व सहित तमाम संबंधित विभागों के साथ संयुक्त बैठक की. बैठक में प्रदूषण कम करने के लिए विंटर एक्शन प्लान की तरह समर एक्शन प्लान बनाने का फैसला लिया गया. गोपाल राय ने कहा कि समर एक्शन प्लान के तहत अप्रैल से सितंबर तक की तात्कालिक और दीर्घकालिक योजना बनाकर लागू किया जाएगा. सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि एक सप्ताह के अंदर समर एक्शन प्लान सरकार को देंगे.
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए पर्यावरण मंत्री ने की बैठक
अब अगली बैठक 11 अप्रैल को बुलाई गई है. मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सीएससी, टेरी सहित कई एजेंसी ने पूर्व में दिल्ली के प्रदूषण स्तर पर रिपोर्ट दी है. प्रदूषण स्तर के स्रोत में 31 फीसदी दिल्ली का योगदान होता है जबकि 69 फीसदी प्रदूषण एनसीआर के आसपास का होता है. उसका असर दिल्ली में रहने वाले लोगों पर भी पड़ता है. दिल्ली का प्रदूषण कम करने के लिए केजरीवाल सरकार स्थाई समाधानों के साथ-साथ तात्कालिक समाधानों पर काम करती रही है. उसके नतीजे 2018 से 2022 तक के डाटा एनालिसिस का विश्लेषण बताता है.
Delhi Lane Driving Rules: दिल्ली में लाइन पर आ रहीं बसें, दो दिनों में 23 चालकों के काटे गए चालान
विश्लेषण के अनुसार 2018 में वायु गुणवत्ता स्तर (एक्यूआई) की सेटेस्फेक्ट्री श्रेणी में 53 दिन थे. अब 2021 में बढ़कर 72 दिन हो गए हैं. मॉडरेट श्रेणी में 106 दिन की बढ़ोतरी से 125 दिन हो गए हैं. एक्यूआई स्तर की पुअर श्रेणी में 2018 में 114 दिन से घटकर 2021 में 82 दिन हो गए हैं. वेरी पुअर श्रेणी में 72 दिन से घटकर 61 दिन हो गए हैं. दिल्ली में एक्यूआई की सेटिस्फेक्ट्री और मॉडरेट श्रेणी के दिन बढ़ रहे हैं और पुअर श्रेणी के दिन लगातार घट रहे हैं. विश्लेषण इस बात को दर्शा रहा है कि दिल्ली के अंदर उठाए जा रहे लगातार कदम का असर प्रदूषण को कम करने में दिख रहा है.
विंटर एक्शन प्लान की तरह बनाया जाएगा समर एक्शन प्लान
गोपाल राय ने कहा कि इस बार हमने तमाम विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श किया. हमें महसूस हुआ कि विंटर एक्शन प्लान की सफलता के लिए हमें समर एक्शन प्लान पर भी काम करने की जरूरत है. उसको ध्यान में रखते हुए पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, डीडीए, एमसीडी, फायर सर्विस, डूसिब, राजस्व विभाग, डीएसआईडीसी, इरिगेशन एंड फ्लड डिपार्टमेंट सहित तमाम संबंधित विभागों के साथ संयुक्त बैठक की. बैठक में फैसला लिया है कि सरकार विंटर एक्शन प्लान की तरह समर एक्शन प्लान बनाएगी.
समर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए 14 बिंदु तय किए गए हैं. 14 बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए एक्शन प्लान बनाने के लिए विभागों को बोला गया है. ओपेन वर्निंग, रोड डस्ट प्रदूषण, औद्योगिक प्रदूषण, अर्बन फार्मिंग, रोड साइड ग्रीन कवर बढ़ाना, ग्रीन पार्कों का विकास, वृक्षारोपण, दिल्ली में झीलों का विकास, सिटी फॉरेस्ट का विकास, इकोक्लब एक्टीविटीज, रियल टाईम अपोर्समेंट स्टडी, ई-वेस्ट इको पार्क, ट्री ट्रांस्प्लानटेशन की मॉनिटरिंग, रिप्लेसमेंट आफ सिंगल यूज प्लास्टिक 14 बिंदु में शामिल हैं.
Navratri के दौरान South Delhi में नहीं खुलेंगी मीट की दुकानें, मेयर ने किया एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

