Delhi Students Free Coaching: अब दिल्ली के 12वीं के छात्र मुफ्त में कर सकेंगे नीट और जेईई परीक्षाओं की तैयारी, जानिए - क्या है प्लान
Delhi Government School Students Free Coaching: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 12वीं के छात्र नीट और जेईई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब मुफ्त में कर सकेंगे. शिक्षा निदेशालय ने की पूरी तैयारी.
Delhi Government To Give Free Coaching To Class 12 Students Of Government Schools For JEE & NEET: दिल्ली (Delhi) के सरकारी स्कूलों (Delhi Government Schools) के 12वीं के छात्रों (Delhi Government Schools Class 12 Students) के लिए अच्छी खबर है. अब पैसे की कमी के कारण वे नीट और जेईई (NEET & JEE) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने से नहीं चूकेंगे. दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Delhi Directorate Of Education) ने यहां के सरकारी स्कूल के 12वीं साइंस के छात्रों को फ्री कोचिंग (Delhi Government Free Coaching) उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली है. सत्र 2022-23 में 12वीं में पढ़ने वाले छात्र इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त में कर सकेंगे.
ऑनलाइन मिलेगी ये सुविधा -
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 12वीं के छात्रों को ये कोचिंग सुविधा (Delhi Government Schools Class 12 Students Free Coaching) ऑनलाइन मिलेगी. इसका लाभ उठाने के लिए उन्हें किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है केवल रजिस्ट्रेशन कराना है. दिल्ली सरकार के मुताबिक ये योजना एक गैर सरकारी संस्थान के साथ साझेदारी द्वारा संचालित की जाएगी.
हर हफ्ते होगा डाउट क्लियर सेशन –
इस योजना के तहत केवल मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए नीट और जेईई एंट्रेस एग्जाम की तैयारी करवायी जाएगी. इसके तहत हफ्ते में पांच से छ दिन स्कूल के बाद इन छात्रों को दो से तीन घंटे की ऑनलाइन कोचिंग कराई जाएगी. हफ्ते में एक दिन शंका समधान के लिए डाउट क्लियर सेशन भी आयोजित किया जाएगा.
आवेदन करने के लिए टेस्टप्रेप वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं. या इस नंबर पर मिस्ड कॉल जेकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करें – 9877403003.
यह भी पढ़ें: