Delhi News: दिल्ली सरकार के एक नये प्रोजक्ट से दिल्ली में नये वाहन खरीदने वालों को अब रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी RC के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली में गाड़ी खरीदने वालों को ऑन स्पॉट उनकी RC मिल जाएगी. वहीं पायलट प्रोजेक्ट के तहत चलाए गए इस अभियान में मार्च से अबतक 1 लाख 44 हजार RC बनाई भी जा चुकी है.
नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त शुल्क
बता दें कि दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत नें कहा कि हमारी सरकार ने जिस तरह से सार्वजनिक सेवाओं को आसान बना दिया है, उतना शायद किसी राज्य ने नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पहले RC बनने में महीनों लग जाया करता था लेकिन अब इस अभियान के बाद ये तुरंत हो जाएगा और इसके लिए ग्राहक को कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा. वहीं परिवहन विभाग ने कहा कि मार्च में शुरू हुआ ये प्रोजेक्ट जल्द ही पूरी दिल्ली में फैल गया. अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही इस सेवा को लोगों को समर्पित करेंगे.
ज्ञात हो कि दिल्ली में हर साल लगभग 6 लाख नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होता है. अब दिल्ली में 263 डीलर्स RC की इस सुविधा को लोगों को अपनी तरफ से दे पाएंगे.
यह भी पढ़ें-