Delhi News: बिल्डिंग के ऊपर छह फीट ऊंचा अशोक चिन्ह लगाने के बाद, दिल्ली सरकार (Delhi Government) अब जलियांवाला बाग म्यूरल के पास ग्रीन रूम की छत पर 18 फीट लंबा और छह फीट चौड़ा 'इंकलाब जिंदाबाद' (Inquilab Zindabad) फाइबरग्लास म्यूरल लगाएगी. बता दें कि सिविल लाइंस स्थित ओल्ड सेक्रेटेरिएट में दिल्ली विधानसभा भवन (Delhi Vidhan Sabha) की पूरी दीवार पर म्यूरल (Mural) लगाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल कर रहे हैं.


शहीद भगत सिंह की याद में 'इंकलाब जिंदाबाद' म्यूरल स्थापित होगा


इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “इमारत के अंदर म्यूरल स्थापित किया जाएगा. विधानसभा में, झांसी की रानी और अन्य के चित्र और म्यूरल पहले से हीं हैं, गोयल भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले शहीद भगत सिंह को याद करने के लिए एक 'इंकलाब जिंदाबाद' म्यूरल स्थापित करना चाहते थे. यह विधानसभा में आने वाले आम लोगों और नेताओं में भी देशभक्ति की भावना जगाएगा और उन्हें अच्छे काम करने और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करेगा.”


फरवरी तक प्रोजेक्ट के पूरा होने का है लक्ष्य


अधिकारी ने बताया कि, जनवरी में काम पूरा करने और गणतंत्र दिवस पर इसका उद्घाटन करने की योजना थी, लेकिन कोविड -19 की वजह से काम में देरी हुई. उन्होंने कहा कि, “अब, टेंडर्स मंगाए गए हैं और फरवरी तक काम पूरा करने का लक्ष्य है. आगामी बजट सत्र (2022-23) के दौरान म्यूरल का उद्घाटन किया जाएगा. ”


9 लाख से ज्यादा की लागत में पूरा होगा प्रोजेक्ट


वहीं पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, " परियोजना की अनुमानित लागत 9,11,529 रुपये है.” गौरतलब है कि पिछले साल, दिल्ली विधानसभा को अशोक स्तंभ से सुसज्जित किया गया था. अशोक कांस्य चिन्ह 450 किलो का था और इसे चार फुट लंबे स्तंभ पर स्थापित किया गया था.


ये भी पढ़ें


Delhi Corona Guideline: प्रतिबंधों को लेकर केजरीवाल का बड़ा एलान, कोरोना संकट के बीच फिर दिल्ली में सामान्य होगी जिंदगी


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, जानिए यहा