Delhi: ये हैं दिल्ली सरकार की 5 प्रमुख नई वेबसाइट, जानें- आपको क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?
Delhi Govt Websites News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले अलग-अलग विभागों की 180 वेबसाइट को लॉन्च किया था. नई वेबसाइट में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

CM Kejriwal Launched Govt Websites: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सरकार के वेबपोर्टल के साथ अलग-अलग विभागों की 180 वेबसाइट को लॉन्च किया. पुरानी वेबसाइट मोबाइल और टैब फ्रैंडली नहीं थी. वहीं नई वेबसाइट में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे प्रति सेकंड लाखों की ट्रैफिक आने पर भी वेबसाइट क्रैश नहीं होगी.
सीएम केजरीवाल की ओर से लॉन्च की गईं कुछ प्रमुख वेबसाइट
परिवहन विभाग के होम पेज पर मिलेगा नया विकल्प
दिल्ली परिवहन विभाग की वेबसाइट में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण की सुविधा के लिए आवेदकों को लिंक ढूंढने में खासी परेशानी होती थी, लेकिन अब होम पेज पर ही नोटिस नाम के विकल्प पर क्लिक करते ही लिंक मिल जाएगा. परिवहन की वेबसाइट www.transport.delhi.gov.in है.
ई-डिस्ट्रिक पोर्टल पर सीधे ले सकेंगे जानकारी
दिल्ली सरकार के ई-डिस्ट्रिक पोर्टल को भी नया रूप दिया गया है. अब www.edistrict.delhigovt.nic.in पोर्टल पर जाने के बाद आपको सबसे पहले 1076 विकल्प का नंबर दिख जाएगा, जिसपर फोन कर के आप अपने काम की जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा एप्लिकेशन, एप्लिकेशन स्टेट्स और वेरीफाई सर्टिफिकेट का भी लिंक दिया गया है.
राजस्व विभाग की साइट पर विकल्पों में जाने की जरूरत नहीं
अलग-अलग प्रकार के प्रमाण पत्र, संपत्ति पंजीकरण संबंधित विभाग राजस्व विभाग की वेबसाइट पर रोजाना हजारों लोग आते हैं. पुरानी वेबसाइट पर एक जानकारी के लिए कई पेज पर जाना पड़ता था. अब नई वेबसाइट www.revenue.delhi.gov.in में क्लिक करते ही विभाग के विकल्प दिख जाएंगे.
पर्यटन विभाग की साइट पर एक क्लिक में होगा आवेदन
दिल्ली पर्यटन विभाग की नई वेबसाइट में फिल्म शूटिंग से लेकर दिल्ली के पर्यटन स्थलों की जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी. आपको दिल्ली में फिल्मों की शूटिंग करनी है तो www.delhitourism.gov.in पर जाना होगा. वहां दिल्ली फिल्म पॉलिसी का विकल्प मिलेगा. उसपर क्लिक करते ही पेज पर पहुंच जाएंगे.
जल बोर्ड से भी आसानी से मिलेंगी सभी सूचनाएं
दिल्ली जल बोर्ड की वेबसाइट पर ग्राफिक्स के जरिए जल बोर्ड की कुल 8 सेवाओं का विकल्प होम पेज पर ही मिलगा. इसमें शिकायत, आवेदन, बोरबेल के लिए आवेदन, अंतिम बिल, अपडेट मोबाइल नंबर समेत अन्य विकल्प हैं. किसी भी विकल्प पर क्लिक कर के उससे संबंधित जानकारी को आसानी से हासिल कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें- AIIMS: दिल्ली एम्स में बढ़ेगी किडनी के इलाज की सुविधा, 15 डायलिसिस मशीनें लगाने की प्रक्रिया शुरू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

