Delhi Government Floor Test Live: दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत पारित, CM केजरीवाल बोले- '2029 में AAP दिलवाएगी देश को BJP से मुक्ति'

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में आज (शनिवार) 17 फरवरी को कोर्ट में पेश हुए. उन्हें कोर्ट ने सात फरवरी को ईडी की याचिका पर पेश होने का आदेश दिया था.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 17 Feb 2024 02:07 PM
हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा- सीएम केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश में जितने MLA खरीदे, उन्हें खरीदने के लिए पैसा कहां से आया. MLA खरीदने के लिए मार्केट में क्या रेट चल रहा है, मुझे तो ये भी पता नहीं. हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा है. 62 में से 54 विधायक सदन में मौजूद हैं, 2 बीमार, 3 बाहर हैं, 2 जेल में, एक के घर में शादी है. 

दिल्ली विधानसभा में ध्वनि मत से पारित किया विश्वास प्रस्ताव

दिल्ली विधानसभा ने ध्वनि मत से पारित किया विश्वास प्रस्ताव. वोटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के 62 में से 54 विधायक मौजूद रहे.

क्या पीएम मोदी करना चाहते हैं केजरीवाल को खत्म- दिल्ली सीएम

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश का एक एक बच्चा देख रहा है कि हमारे साथ क्या कर रहे हैं. लोग बेवकूफ नहीं है ,अब पार्कों में चर्चा चल रही है कि क्या पीएम केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं? ये सब क्यों हो रहा है, क्योंकि बीजेपी को आज सबसे बड़ा खतरा आम आदमी पार्टी से है. अगर बीजेपी 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं हारी तो 2029 में आम आदमी पार्टी देश को बीजेपी से मुक्ति दिलवाएगी.

आदमी क्या टेपरिकॉर्डर लेकर घूमता है?- सीएम केजरीवाल का जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सदन में विश्वास प्रस्ताव क्यों लाए , क्योंकि हमारे 2 विधायक मेरे पास आए, उन्होंने बताया की भाजपा उन्हें खरीदने की कोशिश कर रही है. ये कहते हैं सबूत दो, सबूत कैसे दे ये कभी रिश्तेदार कभी दूसरे तरीके से कहते हैं. आदमी क्या टेपरिकॉर्डर लेकर घूमता है क्या? आप केजरीवाल को गिरफ्तार कर लोगे ,पर उसकी सोच को कैसे गिरफ्तार कर लोगे.

दिल्ली जल बोर्ड में भी घोटाले हुए- नेता प्रतिपक्ष

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में भी घोटाले हुए हैं. आज जल बोर्ड 73 हजार के घाटे में चल रहा है. घोटाला तब हुआ जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन थे. मोहल्ला क्लीनिक में 65 हजार टेस्ट फर्जी पाया गया. इस पर सदन में भी जवाब चाहूंगा. महिला सुरक्षा वाले बसों के पैनिक बटन में भी घोटाला हुआ. पैनिक बटन के नाम पर सैंकड़ो रूपये वसूले जो सिर्फ एक प्लास्टिक का बटन है. दिल्ली सरकार ने फीडबैक यूनिट बनाकर जासूसी का काम किया, मामले में जांच चल रही है. इस पर भी जवाब दें. मुख्यमंत्री का अच्छा घर होना चाहिए. नया घर बनाने में 53 करोड़ खर्च हुए. लेकिन नक्शा पास क्यों नहीं करवाया गया.  ना राजा रहेगा ना रानी रहेगी, यह दुनिया है फानी, फानी रहेगी.

नई शराब नीति को वापस क्यों लिया गया- रामवीर सिंह विधूड़ी

रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि शराब नीति मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और एक सांसद को भी जेल जाना पड़ा. नई शराब नीति से दिल्ली सरकार के खजाने को घाटा हुआ. सदन में जवाब आना चाहिए कि नई शराब नीति को वापिस क्यों लिया गया.


 

विश्वास प्रस्ताव पर रामवीर सिंह विधूड़ी ने क्या कहा?

दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि हमने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से आग्रह किया कि इन आरोपों की जांच की जाए और अगर आरोप में सच्चाई है तो कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी दिल्ली पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे हैं. सरकार से अलग अलग मुद्दों पर जवाब चाहूंगा.

दिल्ली विधानसभा पहुंचे सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल विधानसभा में लाए गए विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले विधानसभा पहुंचे.


दिल्ली के सीएम केजरीवाल के वकील ने क्या कहा?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट के लिए एक आवेदन दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया. ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे एएसजी राजू ने आवेदन का विरोध नहीं किया. अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 16 मार्च तय की है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अरविंद केजरीवाल को सुनवाई की अगली तारीख पर अदालत में पेश होना चाहिए और उन्हें मामले में जमानत भी मिलनी चाहिए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए सीएम केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज उत्पाद नीति मामले में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की हालिया शिकायत के मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. सीएम ने कोर्ट को बताया कि विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और चालू बजट सत्र के कारण वह आज अदालत में शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सके. कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की पेशी के लिए 16 मार्च की तारीख तय की है.

CM केजरीवाल हो सकते हैं राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आज राउज एवेन्यू कोर्ट में उत्पाद शुल्क नीति मामले से संबंधित जांच से जुड़े पांच समन को नजरअंदाज करने की ईडी की शिकायत के सिलसिले में पेश होने की संभावना है.


क्या आज कोर्ट के सामने पेश होंगे CM केजरीवाल?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत पेश किया. उन्होंने यह प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर अदालत में पेश होने से एक दिन पहले पेश किया. प्रवर्तन निदेशालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में बार-बार पूछताछ के लिए समन जारी किए जाने बावजूद पेश नहीं होने पर अदालत से शिकायत की थी.

बैकग्राउंड

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में शनिवार (17 फरवरी) को कोर्ट में पेश हुए. उन्हें कोर्ट ने सात फरवरी को ईडी की याचिका पर पेश होने का आदेश दिया था. ईडी ने कहा था कि आबकारी नीति मामले में बार बार समन के बावजूद, अरविंद केजरीवाल एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. 


इस बीच आज दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा होगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया था. प्रस्ताव पेश करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि झूठे केसों में फंसाया जा रहा है. दिल्ली आबाकारी नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ है. वे लोग आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं. झूठे केस लगाकर अन्य राज्यों में भी सरकार गिराने की साजिश कर रहे हैं. 


केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 14 फरवरी को समन भेजकर शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले उन्हें पांच बार ईडी ने समन जारी किया था. ईडी की कार्रवाई को आम आदमी पार्टी राजनीतिक साजिश बताती रही है. दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.