(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vidyarthi Pratibha Scheme: अब नहीं रुकेगी किसी भी स्टूडेंट की पढ़ाई, दिल्ली सरकार की यह योजना छात्रों को देगी आर्थिक मदद
Delhi NEWS: आर्थिक स्थिति ठीक ना होने वाले छात्र भी अब पढ़ाई कर सकेंगे. दिल्ली सरकार ने इसके लिए विद्यार्थी प्रतिभा योजना की शुरूआत की है. जिसमें बच्चों को 5 से 10 हजार रुपए आर्थिक सहायता मिलेगी.
Delhi News: हर वर्ग के स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार आवास सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार द्वारा विद्यार्थी प्रतिभा योजना की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
विद्यार्थी प्रतिभा योजना से गरीब बच्चों को मिलेगा लाभ
समाज में बहुत से ऐसे परिवार होते हैं जो आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से अपने बच्चों के प्रारंभिक पढ़ाई को भी पूरा नहीं करवा पाते, इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा विद्यार्थी प्रतिभा योजना (Vidyarthi Pratibha Scheme) की शुरुआत की गई है. कोई भी छात्र आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के कारण शिक्षा से वंचित ना रह जाए, इसी उद्देश्य से दिल्ली सरकार द्वारा विद्यार्थी प्रतिभा योजना की शुरुआत की गई है , और अधिक से अधिक बच्चे स्कूल जा सके इसका भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इस पात्रता को पूरा करने वाले बच्चों को मिलेगा योजना का लाभ
• 9वीं और 10वीं में पढ़ने वाले छात्र जिन्होंने पिछली कक्षा में 50% अंक हासिल किए हैं उन्हें 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी.
• 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्र जिन्होंने पिछली कक्षा में 60% अंक हासिल किए हैं उन्हें 10000 रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी
• दिल्ली के मूल निवासी छात्र-छात्राओं को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा
• अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग को इस योजना का लाभ मिलेगा, जबकि सामान्य वर्ग इस योजना के लाभ के लिए पात्र नहीं होगा
योजना का लाभ लेने के लिए ये दस्तावेज है जरूरी
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को अपना मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक डिटेल, पासपोर्ट फोटो और मोबाइल नंबर का सही विवरण देना होगा. इसके अलावा आवेदन के लिए अभी सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है लेकिन संभवत अगले कुछ हफ्तों में इस योजना के लिए दिल्ली सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) और पोर्टल पर जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Delhi weather Today: दिल्ली में जारी है सर्दी का सितम, कोहरे ने रोकी गाड़ियों की रफ्तार, जानिए कब हो सकती है बारिश