Delhi Government vs Centre Row: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आप आदमी पार्टी के दफ्तर में खुशी का माहौल है. साथ ही आप कार्यकर्ता और नेता पटाखे और ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं. पार्टी दफ़्तर में मिठाइयां बांटी जा रही हैं. इस दौरान पार्टी दफ्तर में आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक और नेता भी पहुंचे हैं. ऐसे में विधायक संजीव झा ने कहा कि ये बहुत बड़ी जीत है. अभी सरकार के लगभग दो साल बाकी है और इन दो सालों में हम वो सब भी करके दिखाएंगे जो अब तक नहीं कर सके हैं.
वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, यह आप पार्टी की बड़ी जीत है. लगभग 9 साल तक दिल्ली की जनता को इंतजार करना पड़ा. अब ये इंतजार खत्म हो गया है. अब 10 गुना तेज गति से काम होंगे. इसके साथ ही मंत्री आतिशी ने कहा कि बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन अब दोगुनी रफ्तार से सरकार में काम होगा. बीजेपी की केंद्र सरकार ने लगातार काम को रोकने की कोशिश की, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से जनता की जीत हुई है. लोकतंत्र की जीत हुई है और अब दिल्ली की जनता के सभी काम कर पाएंगे, कोई काम नहीं रुकेगा.
'CM केजरीवाल ने आठ साल संघर्ष किया '
वहीं आप नेता राघव चड्डा ने कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि, दिल्ली का बॉस दिल्ली के लोगों द्वारा चुना गया मुख्यमंत्री और कैबिनेट है. केजरीवाल ने आठ साल संघर्ष किया उनके संघर्ष को सलाम करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि, चुनी हुई सरकारों का बीजेपी सम्मान करे. बीते आठ सालों में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार को अस्थिर रखने का काम किया. इसके लिए बीजेपी के लोगों को दिल्लीवासियों से माफी मांगनी चाहिए.