Delhi News: दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच चल रहे विवाद को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अहम फैसला सुनाया है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) महासचिव दुष्यंत गौतम (Dushyant Kumar Gautam) ने कहा कि 'यह जीत की बात नहीं है, जीत तो जनता ने उनको पहले ही दे दिया था. लेकिन उन लोगों ने उसका दुरुपयोग किया है.'
बीजेपी महासचिव ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए आगे कहा कि 'वो इसलिए खुश हो रहे हैं कि उनको ऐसा लगता है कि अब उन्हें लूटने का और मौका मिलेगा.' बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम ने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'वह पहले यह बताएं कि उन्होंने कहा था साफ पानी देंगे कब तक देंगे किसने रोका है, अच्छा स्कूल और अच्छा अस्पताल बनाने से उन्हें किसने रोका है यह बताएं.'
क्या है पूरा मामला
सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच विवाद पर फैसला सुनाया है. उनकी तरफ से कहा गया है कि दिल्ली सरकार की वही शक्तियां है जो उन्हें दिल्ली विधानसभा से मिली है. दिल्ली सरकार का सर्विसेज पर विधायी और कार्यकारी अधिकार है. सुप्रीम कोर्ट जस्टिस अशोक भूषण की तरफ से 2019 में सुनाए गए फैसले पर असमत दिखाई दी. पांच जजों की संविधान पीठ ने प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण को लेकर दिल्ली सरकार की याचिका पर सर्वसम्मति से फैसला दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा दिल्ली विधानसभा के सदस्य भी दूसरी विधानसभाओं की तरह लोगों द्वारा ही चुने जाते हैं. ऐसे में लोकतंत्र और संघीय ढांचे के सम्मान को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार को शक्ति मिलनी चाहिए.
सीएम ने जताई खुशी
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनतंत्र की जीत बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया। इस निर्णय से दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी.