Delhi News: दिल्ली सरकार बनाम केंद्र विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का एतिहासिक फैसला आने के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ी बैठक बुलाई है. कुछ ही देर में ये बैठक दिल्ली सचिवालय में शुरू होगी जिसमें सभी मंत्री शामिल होंगे.


सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली सचिवालय में आयोजित आज की बैठक में राजधानी की नौकरशाही विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा करेंगे. साथ ही दिल्ली सरकार को मिले अधिकारियों और दायित्वों पर भी चिंतन करेंगे. दिल्ली नौकरशाही को लेकर सीएम की इस बैठक को अहम माना जा रहा है. 


अधिकार ही नहीं होगा तो कौन मानेगा उसकी बात 


दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोक सेवाओं पर नियंत्रण को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पिछले आठ साल से गतिरोध चल रहा था. आज सुप्रीम कोर्ट ने उस विवाद पर विराम लगाने का काम कर दिया है. शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने दिल्ली सरकार के पक्ष में आज बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि यदि एक चुनी हुई सरकार के पास अपने अधिकारियों को नियंत्रित करने का अधिकार नहीं होगा तो उनकी बात कौन मानेगा. इस प्रकार तो जवाबदेही के सिद्धांत ही मिनिंगलेस हो जाएगा. 


AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर


वहीं गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से आप खेमे में खुशी की लहर है. आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने का सिलसिला घंटों से जारी है. आप के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अंतत: आज सत्य की जीत हुई. खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट की बैठक बुला ली है. इस बैठक में वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा करते हुए आगे की रणनीति तय करेंगे. 


यह भी पढ़ें: Delhi Government vs Centre Row: 'केंद्र राज्य सरकारों को अस्थिर कर...', गोपाल राय बोले- SC ने रोशनी दिखाने का किया काम