Delhi Government vs Centre Row: 15 मिनट में LG का 'आर्शीवाद' लेकर वापस लौटे CM अरविंद केजरीवाल
CM Arvind Kejriwal Meets Delhi LG: सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली एलजी विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की.
Delhi News: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) से दिल्ली सचिवालय में मुलाकात की. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद ये पहली मुलाकात थी जो करीब 15 मिनट तक चली. मुलाकात से ठीक पहले सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि वे एलजी साहब का आर्शीवाद लेने के लिए जा रहे हैं.
अब IAS पर दिल्ली सरकार का नियंत्रण
दरअसल, अपने तहत काम करने वाले अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर लंबे समय से केंद्र सरकार के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली है. पांच जजों की संविधान पीठ ने एकमत से यह माना है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार को ही अधिकारियों पर नियंत्रण मिलना चाहिए. यानि अब दिल्ली के आईएएस अधिकारियों पर दिल्ली सरकार का नियंत्रण होगा. उनके ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े मामले अब उपराज्यपाल के बाद सीएम केजरीवाल के हाथ में होंगे.
बहुत जल्द शुरू होगा ट्रांसफर का दौर
दिल्ली एलजी से मुलाकात से ठीक पहले सीएम केजरीवाल ने बड़े संकेत देते हुए कहा, 'बहुत जल्दी दिल्ली में प्रशासनिक बदलाव देखने को मिलेगा. अधिकारियों के कामकाज के आधार पर उनके ट्रांसफर या बदलाव किए जाएंगे. जो काम नहीं करना चाहते हैं, काम रुकवाना चाहते हैं, उन्हें हटाया जाएगा. उन्हें बदला जाएगा. लेकिन जो अधिकारी ईमानदारी और पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा. उन्हें बड़े पदों पर लाया जाएगा. पूरे सिस्टम को जनता के प्रति जवाबदेह बनाया जाएगा. शिक्षा और स्वास्थ्य के मॉडल के बाद जनता के सामने गवर्नेंस का मॉडल रखेंगे. बहुत सी ऐसी पोस्ट हैं जिनकी जरूरत नहीं, इनको चिन्हित करके खाली करेंगे या खत्म करेंगे. जहां-जहां ज्यादा जरूरत है, वहां नई पोस्ट क्रिएट करेंगे.'
ये भी पढ़ें:- 'LG साहब के पास केवल कागज देखने का अधिकार', AAP बोली- 'अब निर्णय लेने का अधिकार...'