Delhi: दिल्ली में बनेगा पहला पशु चिकित्सा कॉलेज, क्रूर व्यवहार से निपटने के लिए उठाया गया ये कदम
Delhi Veterinary College: दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुओं पर अक्सर होने वाले क्रूर व्यवहार पर लगाम लगाने के लिए पशु कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है.
Delhi Animal Welfare Board: दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से पशुओं की अच्छी तरह देखभाल और इलाज के लिए सतबरी के 56 एकड़ भूखंड पर कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा. यह दिल्ली सरकार की तरफ से पहला पशु चिकित्सा कॉलेज (Veterinary College) होगा. इसके अलावा पशुओं पर अक्सर किए जाने वाले अत्यंत क्रूर व्यवहार से निपटने के लिए पशु कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है. पशु कल्याण बोर्ड में कुल 27 सदस्य शामिल होंगे जो 19 वर्गों में विभाजित किए गए. चिकित्सा कॉलेज की मदद से पशुओं में होने वाले अनेक प्रकार के रोग में जांच और उपचार संबंधित कार्यों में मदद मिल सकेगी. इससे पहले पशुओं के इलाज के लिए सिर्फ पशुपालक पशु चिकित्सालय पर ही निर्भर हुआ करता था.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी जानकारी
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुओं पर अक्सर होने वाले क्रूर व्यवहार पर लगाम लगाने के लिए पशु कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है. इसमें कुल 27 सदस्य शामिल होंगे. यह पशु कल्याण बोर्ड पशुओं पर क्रूरता से निपटने के साथ-साथ पशुओं की देखभाल स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं का ध्यान रखने का काम करेगी. इसके अलावा राजधानी दिल्ली के सतबरी में 56 एकड़ की भूमि में पशु चिकित्सा कॉलेज का भी निर्माण कराया जाएगा.
'पशुओं के प्रति जिम्मेदार और प्रकृति प्रेमी है दिल्ली सरकार'
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पशु चिकित्सा कॉलेज और पशु कल्याण बोर्ड के गठन का मुख्य उद्देश्य है कि दिल्ली के सभी पशुओं का अच्छी तरह देखभाल किया जाए. उनके रोगों और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सही इलाज मिल सके. इसके अलावा पशुओं के प्रति एक अच्छा व्यवहार जो पर्यावरण को संतुलित बनाए रखता है उसे भी पशु कल्याण बोर्ड के माध्यम से अपनाया जा सके.