Delhi Agricultural Land Survey: दिल्ली में पिछले दिनों हुई भारी बारिश (Rain) की वजह से खेतों में पानी भर गया है और इसके साथ ही फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इसे देख अब दिल्ली सरकार ने बेमौसम बारिश से प्रभावित कृषि भूमि का सर्वेक्षण करने और बचाव के उपाय करने का निर्देश दिया है. इसके लिए दिल्ली सरकार के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) डिविजनल कमिश्नर (Divisional Commissione) केआर मीणा (KR Meena) को पत्र लिखकर जिलाधिकारी को निर्देश जारी करने को कहा है. इसके साथ ही कैलाश गहलोत ने ट्वीट करते हुए इसके बारे में जानकारी दी.


राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- "दिल्ली में बेमौसम बारिश के कारण कृषि भूमि में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सभी जिला मजिस्ट्रेट को सर्वेक्षण करने और निवारक उपाय हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिये हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम प्रभावित लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए कटिबद्ध हैं."



सभी जिला मजिस्ट्रेट करें जमीनी सर्वेक्षण


राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने डिविजनल कमिश्नर केआर मीणा को पत्र लिखते हुए बताया कि पिछले कुछ सप्ताह में बेमौसम भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में कृषि क्षेत्र और निचले इलाकों में पानी भर गया है. सामान्य जन और किसानों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि दिल्ली के गांवों में कृषि क्षेत्रों में दो फीट से अधिक पानी रुका हुआ है. जिसके कारण पकी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. उपरोक्त स्थिति को देखते हुए यह आवश्यक है कि फसल क्षति को कम करने मानव जीवन की सुरक्षा के लिए अग्र सक्रिय कार्रवाई की जाए. इसलिए मेरा आपसे आग्रह है कि सभी जिला मजिस्ट्रेट स्थित का आकलन करने के लिए अपने-अपने जिलों में जमीनी सर्वेक्षण करें और आवश्यक निवारक उपाय करें. जैसे पंपों का उपयोग करके पानी की निकासी आदि. यदि आवश्यक हो तो जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) को आवश्यक आदेश जारी किए जा सकते हैं. 


Delhi Road: बारिश से दिल्ली में सड़कों पर गड्ढे, मरम्मत के लिए दिल्ली नगर निगम ने हर जोन को दिए ढाई-ढाई लाख रुपये


 Delhi News: लेन नियम तोड़ने वाली बसों पर अब बाइक से रखी जाएगी नजर, इस वजह से लिया गया फैसला