Delhi Air Pollution: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सर्दी के मौसम में राजधानी में होने वाले वायु प्रदूषण (Air Pollution) से निपटने के लिए 30 सितंबर को 15 सूत्रीय कार्ययोजना की शुरुआत करेगी. इस बारे में जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने बताया की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए अपनी सरकार की 15 सूत्रीय कार्ययोजना 30 सितंबर को जारी करेंगे.


पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हए बताया कि दिल्ली सरकार ने 5000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले निर्माण और विध्वंस के सभी स्थलों पर एंटी स्मॉग उपकरण की तैनाती को अनिवार्य कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस निर्देश के उल्लंघन पर परियोजना से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके पहले धूल प्रदूषण की रोकथाम के लिए 20,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले निर्माण और विध्वंस के स्थलों पर एंटी स्मॉग के उपकरण लगाना अनिवार्य था.



गोपाल राय ने बताया कि सर्दी के मौसम को लेकर तैयार इस कार्ययोजना के केंद्र में पराली प्रबंधन, धूल प्रदूषण, वाहन उत्सर्जन, खुले में कूड़ा जलाना, औद्योगिक प्रदूषण, सर्वाधिक प्रदूषण वाले स्थल, स्मॉग टॉवर, जन सहभागिता, पटाखा और पड़ोसी राज्यों के साथ संयुक्त कार्रवाई समेत अन्य मुद्दे हैं. राय ने कहा कि जैसे ही वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग आदेश जारी करेगा वैसे ही संशोधित ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’(दिल्ली और आसपास के इलाकों में हालात की गंभीरता के अनुरूप वायु प्रदूषण रोधी उपाय) को लागू कर दिया जायेगा.


इससे पहले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विंटर एक्शन प्लान को लेकर डीपीसीसी के इंजीनियरों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में पर्यावरण मंत्री ने अधिकारियों को धूल प्रदूषण, औद्योगिक प्रदूषण, ग्रीन वार रूम- ग्रीन ऐप, स्मॉग टावर, रियल टाईम एपोर्समेंट स्टडी जैसे मुख्य बिंदुओं पर कार्य करने के लिए टीमें गठित करने का निर्देश दिया था.


Video: दिल्ली में बढ़ा यमुना का जलस्तर, खतरे के निशान से ऊपर बह रहा पानी, देखें वीडियो


Delhi Noise Pollution: दिल्ली के शोर ने उड़ाई लोगों की नींद, एक हफ्ते में पुलिस को मिली 300 से ज्यादा शिकायतें