Delhi News: दिल्ली सरकार हर जिले में खोलेगी करियर काउंसलिंग सेंटर्स, रोजगार बाजार 2.0 से जोड़े जाएंगे
दिल्ली सरकार जल्द ही राजधानी के 11 जिलों में करियर काउंसलिंग सेंटर्स खोलेगी, इससे नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को काफी फायदा मिलेगा.
दिल्ली की केजरीवाल सरकार जल्द ही राजधानी के 11 जिलों में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए करियर काउंसलिंग सेटर्स खोलेगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, दिल्ली सरकार द्वारा खोले जाने वाले करियर काउंसलिंग सेंटर्स राज्य सरकार के जॉब पोर्टल के नए अपग्रेड वर्जन रोजगार बाजार 2.0 से जोड़े जाएंगे. दिल्ली सरकार के अधिकारियों के अनुसार अगर कोई भी उम्मीदवार जॉब पोर्टल पर पंजीकरण करेगा तो वह सरकार से मुफ्त में करियर काउंसलिंग लेने के लिए पात्र होगा. करियर काउंसलिंग सेटर्स खोलने के लिए दिल्ली सरकार मार्गदर्शन प्रदान करने वाली एजेंसियों के साथ समझौता करेगी.
दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि नौकरी की चाह रखने वाले की आकांक्षाओं और उसकी योग्यता और कौशल के बीच काफी अंतर होता है. इसलिए काउंसलिंग सेंटर पर जाकर वह अपने इस अंतर के बारे में आसानी से जान सकता है. यहां पर बैठे काउंसलर यह भी सुझाव देंगे कि बेहतर अवसरों के लिए उम्मीदवार खुद को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं.
सरकार ने हाल ही में एक पायलट अध्ययन किया और तुगलकाबाद और पूसा में दो सेंटर पर काउंसलर्स सत्र आयोजित किया. इस दौरान कैरियर काउंसलिंग में विशेषज्ञता वाली दो एजेंसियों, मेरिटोरिया और मैजिकबस ने सत्रों का संचालन किया. इस सत्र में भाग लेने वालों में से कई को कंपनियों द्वारा इंटरव्यू के लिए तीन सप्ताह के भीतर बुलाया गया था.
इस पर एक अधिकारी ने कहा कि सरकार ने अब सब कुछ औपचारिक रूप देने की योजना बनाई है और काउंसलिंग सेंटर्स जॉब पोर्टल के नए वर्जन के लॉन्च के साथ काम करना शुरू कर देंगे. दिल्ली सरकार ने नौकरी देने वालों और रोजगार चाहने वालों को एक मंच पर लाने के लिए लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान जुलाई 2020 में अपना रोजगार पोर्टल, रोजगार बाजार लॉन्च किया था.
Gyanvapi Case: चक्रपाणि महाराज ने ओवैसी पर साधा निशाना, कहा- औरंगजेब और जिन्ना की बोलते हैं भाषा