Electric Vehicle: दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए अब दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए जून 2022 तक लगेंगे 500 चार्जिंग प्वाइंट्स की स्थापना की जाएगी. इन प्वाइंट्स का पता एक ऐप द्वारा लगाया जा सकेगा. जो चार्जिंग पॉइंट के प्रकार और प्रति यूनिट लागत के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगी. सरकार का मानना है कि इसके बाद साल 2024 तक शहर में करीब 25% वाहन इलेक्ट्रिक हो जाएंगे.


अगले महीने शुरू होंगे पहले प्वाइंट वाले स्टेशन


बता दें कि फिलहाल शहर में 292 बिंदुओं के साथ 145 चार्जिंग स्टेशन हैं, लेकिन कोई भी दिल्ली सरकार द्वारा प्रबंधित नहीं है. शाह ने कहा कि सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे 42 चार्जिंग प्वाइंट वाले पहले सात स्टेशनों के अगले महीने चालू होने की संभावना है. एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा स्थापित ये स्टेशन सात डीटीसी बस डिपो में होंगे, जिनमें आईपी एक्सटेंशन, महरौली और कालकाजी शामिल हैं. इलेक्ट्रिक बसें अगले महीने भी शुरू होने की संभावना है.


इस ऐप से मिलेगी जानकारी


चार्जिंग स्टेशनों का पता लगाने की सुविधा 'वन दिल्ली' ऐप द्वारा की जा रही है जो उपलब्धता और चार्जिंग पॉइंट के प्रकार और प्रति यूनिट लागत के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगा. इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा विकसित ऐप के नवंबर के मध्य में लॉन्च होने की संभावना है.


दिल्ली में बढ़ी इलेक्ट्रिक कैब की डिमांड


दिल्ली में इलेक्ट्रिक कैब की संख्या भी बढ़ने के लिए तैयार है, ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी, एक ऑल-इलेक्ट्रिक राइड हीलिंग सेवा है, जो अपने बेड़े में जोड़ने के लिए 3,500 इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने का विकल्प चुन रही है. दिल्ली सरकार के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल जुलाई और सितंबर के बीच खरीदी गई नई कैबों में से लगभग 48 फीसदी (265 वाहनों में से 128) इलेक्ट्रिक थीं.


उसी समय सीमा के दौरान खरीदी गई मोटर कारों की कुल संख्या का लगभग 1% इलेक्ट्रिक  था, जबकि तीन पहिया माल वाहनों में से 51% इलेक्ट्रिक थे. जुलाई और सितंबर के बीच खरीदी गई मोटरसाइकिलों में से लगभग 4% इलेक्ट्रिक थीं.


ये भी पढ़ें-


Bihar Panchayat Chunav Updates: सुपौल में बोगस वोट दे रहा था शख्स, एसपी ने किया गिरफ्तार


Delhi Coronavirus: त्योहार के आगे कोरोना को भूले दिल्ली वाले, बाजारों में हो रही जबरदस्त भीड़