Intercity Premium Bus: दिल्ली सरकार जल्द चलाएगी इंटरसिटी प्रीमियम बसें, यात्रियों को मिलने वाली है ये खास सुविधाएं
Delhi News: दिल्ली परिवहन निगम जल्द ही राजधानी की सड़कों पर इंटरसिटी प्रीमियम बसें चलाने वाला है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. ये बसे सीसीटीवी, जीपीएस, पैनिक बटन और अन्य सुविधाओं से लैस होंगी.
Delhi News: दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने मंगलवार को बोर्ड की बैठक में एनसीआर (NCR) के भीतर इंटरसिटी प्रीमियम बसें (Intercity Premium Bus) चलाने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी है. डीटीसी लंबे मार्गो पर उच्च गुणवत्ता वाली प्रीमियम बसें शुरू करने की योजना बना रहा था. बोर्ड ने इसे 200 किलोमीटर के तहत एनसीआर मार्गो पर लागू करने की मंजूरी दी, जिसमें इलेक्ट्रिक या सीएनजी बसें शामिल की जा सकती हैं. DTC इंटरसिटी बस संचालन योजना के तहत 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के लिए भारत स्टेज (BS) 4 बसों का संचालन करेगा.
यात्रियों को मिलेगी सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा
लंबी दूरी के यात्रियों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने वाली सभी बसें सीसीटीवी, जीपीएस, पैनिक बटन और अन्य सुविधाओं से लैस होंगी. इसके अलावा डीटीसी कर्मचारियों द्वारा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए बोर्ड ने डीटीसी डिपो में मुफ्त चार्जिग (Free Charging) की सुविधा देने को भी मंजूरी दी है. दिल्ली सरकार पहले से ही 30,000 रुपये प्रति वाहन (दोपहिया) के अधिकतम प्रोत्साहन के साथ 5,000 रुपये प्रति केडब्ल्यूएच की बैटरी क्षमता की खरीद प्रोत्साहन प्रदान कर रही है. डीटीसी के पास पूरे शहर में डिपो और कॉर्पोरेट कार्यालय में काम करने वाले लगभग 38,000 कर्मचारी कार्यरत हैं.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी योजना को मंजूरी
इसके अलावा, कर्मचारी दिल्ली ईवी नीति 2020 के प्रावधान के अनुसार दिल्ली वित्तीय निगम (DFC) द्वारा सूचीबद्ध वित्तीय संस्थानों से ऋण प्राप्त करने में सक्षम होंगे. कर्मचारियों के लिए पूरी प्रक्रिया को परेशानी मुक्त बनाने के लिए बोर्ड ने प्रावधान को मंजूरी दी. ऋण राशि की किस्त सीधे कर्मचारी के वेतन से काटी जाएगी. एक अन्य फैसले में बोर्ड ने डीटीसी के अनुबंधित कर्मचारियों को तीन राष्ट्रीय अवकाश का लाभ देने को मंजूरी दी. यह जून 2022 में गठित समिति की सिफारिश के बाद आया है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Transport Minister Kailash Gehlot) ने कहा, "डीटीसी के तहत नई प्रीमियम बसें लंबी यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सुविधा प्रदान करेंगी, मुफ्त ईवी चार्जिग सुविधाएं और संविदा कर्मचारियों को तीन राष्ट्रीय अवकाश का लाभ सर्वोत्तम सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: 'मैंने बदला ले लिया', दिल्ली के गोविंदपुरी में बीच सड़क पर हथौड़े से मार-मारकर शख्स की हत्या