Delhi News: दिल्ली सरकार के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार (12 मार्च) उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में नई औद्योगिक नीति, ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स, और रोजगार बढ़ाने से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. मंत्री ने कहा कि राजधानी में औद्योगिक विकास और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
मंत्री सिरसा ने बैठक के दौरान कहा कि औद्योगिक विकास को गति देने के लिए नियमित समीक्षा जरूरी है. इसलिए उन्होंने निर्णय लिया कि हर हफ्ते विभागीय बैठक होगी, जिसमें औद्योगिक परियोजनाओं की प्रगति और नई योजनाओं पर चर्चा की जाएगी.
नई औद्योगिक नीति पर विशेष ध्यान
बैठक में दिल्ली की प्रस्तावित औद्योगिक नीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई. मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसी नीतियां बना रही है, जिससे नई इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिले और रोजगार के अवसर बढ़ें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नई नीति में पर्यावरण सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए, ताकि विकास के साथ-साथ प्रदूषण नियंत्रण भी किया जा सके.
ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स की समीक्षा, बुनियादी सुविधाएं होंगी मजबूत
मंत्री सिरसा ने दिल्ली में चल रहे तीन ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स की प्रगति का भी जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जाए और साथ ही पर्यावरण नियमों का सख्ती से पालन किया जाए. दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क, ड्रेनेज, और कचरा प्रबंधन जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्री सिरसा ने कहा कि बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर से दिल्ली में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और नई इंडस्ट्रीज को आकर्षित किया जा सकेगा.
बैठक में दिल्ली में नए उद्योग स्थापित करने और स्थानीय लोगों को रोजगार देने पर विशेष जोर दिया गया. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी योजनाएं तैयार करें, जिससे नई कंपनियों को स्थापित करने में आसानी हो और युवाओं को अधिक नौकरियां मिल सकें.
‘विकसित दिल्ली’ के लिए प्रतिबद्ध सरकार
मंत्री सिरसा ने कहा, "हमारी सरकार दिल्ली में उद्योगों के विकास और रोजगार सृजन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हमारा लक्ष्य ‘विकसित दिल्ली’ बनाना है, जहां आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल उद्योग फल-फूल सकें."
दिल्ली सरकार नई औद्योगिक नीति, हर हफ्ते समीक्षा बैठकें, और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से नए उद्योगों को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन के लिए ठोस कदम उठा रही है.
ये भी पढ़ें - Delhi: 'मेरी पत्नी पुलिस में है', नौकरों पर बनाया दबदबा, फिर नौकर ने ऐसे दिया करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम