Delhi Chrime News : दिल्ली के गोविंदपुरी थाना इलाके में एक शख्स की निर्मम हत्या हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी ने हथौड़े से सिर पर कई वार कर उसकी जान ले ली. इस मामले में मृतक शख्स की पहचान 46 वर्षीय मोहम्मद अयूब के रूप में की गयी है. मोहम्मद अयूब (Mohammad Ayub) गोविंदपुरी की गली नम्बर 36 के रहने वाले थे. पुलिस ने आरोपी साहिल उर्फ अंजुम (Shahil) को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोविंदपुरी थाने की पुलिस को रात 07:15 बजे पीसीआर कॉल से एक शख्स के ऊपर हथौड़े से हमला करने की सूचना मिली थी. फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि टिकडी एक्सटेंशन की गली नम्बर 36 में एक शख्स ने मारपीट के दौरान दूसरे के ऊपर हथौड़े से कई बार वार किया है. घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पर पुलिस को बताया गया कि घायल व्यक्ति को मजीदिया हॉस्पिटल ले जाया गया है. पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद अयूब को मृत घोषित कर दिया.
आरोपी ने शक के आधार पर लिया बदला
मृतक के परिजन ने बताया कि जब आरोपी वारदात को अंजाम दे रहा था तो बार-बार बदला लेने की बात कर रहा था. उसे शक था कि मृतक ने उसकी मुखबरी की थी, जिस वजह से उसे जेल जाना पड़ा था. जानकारी हो कि मोहम्मद अयूब इलाके के अच्छे लोगों में गिने जाते थे. समाजसेवी के तौर पर लोगों की खूब मदद भी करते थे. उनकी अचानक मौत से इलाके के लोग स्तब्ध हो हैं.
पुलिस की क्राइम टीम ने मौके पर पहुंच इकट्ठा किये सबूत
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गली नम्बर 36 के ही रहने वाले साहिल उर्फ अंजुम ने अयूब पर हथौड़े से हमला किया था. इससे उनकी जान चली गयी. पुलिस ने साहिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की क्राइम टीम ने मौका-ए-वारदात की जांच कर सबूतों को इकट्ठा किया. अयूब के शव को एम्स की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.