Govindpuri Liquor Shop: दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के गोविंदपुरी (Govindpuri) इलाके में गली नंबर 6 के बाहर खोली जा रही शराब की दुकान के खिलाफ स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए (RWA)द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक रिहायशी इलाका है. यहां अलग-अलग फ्लोर पर लोग अपने परिवार बड़े-बुजुर्गों के साथ रहते हैं. लोगों ने कहा कि इलाके में मंदिर, स्कूल ऐसे में अब इलाके में एक शराब की दुकान खोली जा रही है जिससे इलाके का माहौल खराब होगा.


इस जगह खोली जा रही दुकान


गली नंबर 6 और 7 के बीच में दिल्ली सरकार द्वारा एक शराब की दुकान खोली जा रही है जिसके खिलाफ स्थानीय लोग विरोध जता रहे हैं. जिस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर ये दुकान खोली जा रही है उसी बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले अमरीक ने बताया कि वह इस बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके परिवार में उनका बेटा और माता-पिता हैं. उनके बिल्डिंग के ठीक नीचे अब दिल्ली सरकार शराब की दुकान खोल रही है जिससे इलाके का माहौल खराब होगा. उन्होंने कहा कि आये दिन नशा करने दारु पीने वाले लोग घर के नीचे इकट्ठा हुआ करेंगे जिससे अपराध बढ़ेंगे.






पुरानी शराब नीति को 31 अगस्त को वापस लिया गया


इस विरोध प्रदर्शन में ना केवल स्थानीय लोग बल्कि महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए. जिन्होंने हाथों में पोस्टर बैनर लिए दिल्ली सरकार और शराब के ठेके को ले जाने को लेकर नारेबाजी की. 1 सितंबर से दिल्ली में प्राइवेट शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया. इसके बाद दिल्ली सरकार सरकारी शराब की दुकानें खोलने में लगी हुई है. पिछले साल लायी गई नई शराब नीति को 31 अगस्त से वापस ले लिया गया और जो 250 निजी शराब की दुकानें दिल्ली में खोली गई थी, वह भी बंद हो गई. इसके बाद 1 सितंबर से सरकारी शराब की दुकानों पर ही शराब उपलब्ध होने लगी. 300 नई सरकारी शराब की दुकानें अलग-अलग इलाकों में खोलने को लेकर दिल्ली सरकार काम कर रही है.


 Kartavya Path: कर्तव्य पथ पर अगले 15 दिनों तक फ्री रहेगी पार्किंग, NDMC उपाध्यक्ष ने बताया ये प्लान


EV charging stations: एक्सप्रेस-वे और हाईवे के किनारे बनाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन, NHAI ने खाली जमीन चिन्हित करने के दिए निर्देश