Delhi News: भीषण गर्मी के बाद भी प्राइवेट स्कूल खुले, अब दिल्ली सरकार ने दिया ये आदेश
Delhi Heatwave: दिल्ली में हाल के दिनों में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखी गई है. इस वजह से दिल्ली की सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
Delhi Govt on Schools Summer Vacations: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी होने से लोगों का हाल बेहाल है. गर्मी बढ़ने से स्कूली बच्चों को भी खासा परेशानी हो रही है. इस बीच दिल्ली सरकार ने सोमवार (20 मई) को स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने उन प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को तत्काल प्रभाव से ऐसा करने का निर्देश दिया, जो भीषण गर्मी के बावजूद गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद नहीं किए गए हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि सभी स्कूलों को इस शैक्षणिक वर्ष के लिए 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश का पालन करने का निर्देश दिया गया है. सभी सरकारी स्कूल 11 मई 2024 से बंद हैं.
दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश
सर्कुलर में कहा गया है कि हालांकि, यह देखा गया है कि दिल्ली में भीषण गर्मी के दौरान सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता मान्यता प्राप्त निजी स्कूल अभी भी खुले हैं. इसलिए, दिल्ली के सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के हेड को तत्काल प्रभाव से गर्मी की छुट्टियों के लिए स्कूल बंद करने की सलाह दी जाती है.
दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी
दिल्ली में हाल के दिनों में तापमान में लगातार वृद्धि देखी गई है, जिसके वजह से रविवार को इस गर्मी का उच्चतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले शनिवार का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, शुक्रवार को 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए दिल्ली के कई हिस्सों में लू चलने और अन्य इलाकों में भीषण लू चलने की भविष्यवाणी की है.
ये भी पढ़ें:
Delhi Fire: करोल बाग के शोरूम में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की 13 गाड़ियां बुझाने में जुटीं