Delhi Bazaar Web Portal: दिल्ली के सभी व्यापारियों को सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिवाली का एक अनोखा तोहफा दिया है. बता दें कि केजरीवाल ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है कि, उनकी सरकार व्यवसायियों, उद्योगपतियों, पेशेवरों के लिए दिल्ली बाजार नाम से एक वेब पोर्टल तैयार कर रहे हैं. इसके माध्यम से वे दुनिया भर में अपने उत्पादों का प्रचार कर सकते हैं.


पोर्टल से दुनियाभर में होगी खरीददारी


इस पोर्टल के जरिए सीएम केजरीवाल दिल्ली के कारोबारी, उद्योगपतियों, व्यापारियों का कारोबार बढ़ाने के लिए नई पहल करने जा रहे हैं. इसमें हर दुकान को हर प्रोफेशन और को हर संस्थान को जगह मिलेगी. अगर किसी की दुकान है तो इस वेबसाइट पर वो उसके प्रोडक्ट को डिस्प्ले कर सकता है. इसके जरिए दुकानदार आप अपनी सर्विसेज दिल्ली, देश और दुनिया के लोगों तक पहुंचा सकते हैं


इस पोर्टल से होंगे बहुत से फायदें


इसके जरिए दिल्ली के हर व्यापारी उद्योगपति का सामान और सेवा पूरी दुनिया तक पहुंच सकेगी और लोग आसानी से उसे खरीद सकेंगे. इसके साथ ही आप चाहे तो मार्केट में वर्चुअल ही घूम सकते हैं या फिर प्रोडक्ट के हिसाब से सर्च कर सकते हैं और सामान खरीद सकते हैं. किसी खास दुकान से सामान खरीदना है तो आप पोर्टल पर दुकान का नाम टाइप करेंगे तो दुकान उपलब्ध हो जाएगी.


घर बैठे देख सकते हैं एग्जीबिशन


इसमें हम एग्जीबिशन लगा सकते हैं जो दुनिया भर में देखी जाएगी. अभी तक सिर्फ प्रगति मैदान में एग्जिबिशन होती है जिसमें तीन से चार प्रोडक्ट की ही एग्जिबिशन होती है. अब आप अपने घर बैठे या अपने फोन पर किसी भी दुकान के सारे प्रोडक्ट देख सकते हैं. कोई नया स्टार्टअप है वो  इस पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस भेज सकता है.


अगले साल अगस्त में तैयार होगा पोर्टल


सीएम ने कहा कि, दुनिया में इस तरह का पोर्टल पहली बार बनाया जा रहा है जिसमें दिल्ली के सभी प्रोडक्ट और सभी सर्विस होंगी जो पूरी दुनिया के सामने होंगी. मुझे लगता है इस से दिल्ली की जीडीपी बहुत तेजी से बढ़ेगी, टैक्स कलेक्शन बहुत तेजी से बढ़ेगा, रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे. अगले साल अगस्त तक बन करके तैयार हो जाना चाहिए


लोगों से की मास्क पहनने की गुजारिश


इस समय लोग बाजार में जा रहे हैं लेकिन एहतियात नहीं बरत रहे मार्क्स नहीं पहन रहे मेरी आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि पिछले साल यही समय था जब कोरोना बहुत तेजी से बढ़ा था क्योंकि लापरवाही हुई थी कृपया आप लापरवाही ना करिए, कोरोना बहुत खतरनाक बीमारी है इतिहास जरूर बरतें मास्क जरूर पहने, कम से कम घर से बाहर निकले.


दिवाली पर कैबिनेट के साथ करेंगे पूजा


डेंगू बहुत फैल रहा है हर हफ्ते अपने वक्त में से 10 मिनट निकालकर गमले या किसी भी ऐसी चीज से पानी निकाल कर फेंक दें जहां पानी जमा होता है. तो इससे बहुत बचाव हो जाएगा. कल दिवाली है शाम को 7:00 बजे मैं अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ दिवाली का पूजन करूंगा. हम सब 2 करोडं लोग एक साथ पूजन करेंगे कई सारे टीवी चैनलों पर इसका लाइव प्रसारण होगा. मेरी आपसे गुजारिश है कि अपना टीवी ऑन कीजिएगा और जब मैं दिवाली पूजन करूंगा तो आप भी दिवाली पूजन कीजिएगा.


ये भी पढ़ें-


Bhojpuri Chhath Song 2021: यूट्यूब पर छठ की धूम, पवन सिंह और नीलम गिरी के गाने ‘धनिया हमार नया बाड़ी’ ने पार किया 18 मिलियन का आंकड़ा


Farmers Protest: नोएडा में सांसद के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन, 600 किसानों के खिलाफ हुआ केस दर्ज