Delhi GRAP Stage 4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली में हवा की बिगड़ती हालत को देखते हुए रविवार (17 नवंबर) को जीआरएपी का स्टेज-4 लागू कर दिया गया है. इसके तहत कई पाबंदिया लगाई गईं हैं. जरूरी वस्तुएं ले जाने वाले या आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले और सभी सीएनजी या इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर, दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी क्लासेज के लिए स्कूल बंद रहेंगे.


इसके साथ ही सीएनजी या बीएस-VI डीजल गाड़ियों के अलावा दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड हल्के कमर्शियल वाहनों को, जरूरी वस्तुओं को ले जाने या आवश्यक सर्विस में लगी गाड़ियों को छोड़कर दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल गाड़ियां मध्यम और भारी माल वाहनों (एमजीवीएस और एचजीवीएस) के चलने पर भी प्रतिबंध रहेगा.


सीएम आतिशी ने क्या कहा?


दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के एक्स पर कहा, "कल से GRAP-4 लागू होने के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के अलावा सभी छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी। अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे."


 






457 तक पहुंचा AQI


वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने यह आदेश तब जारी किया, जब दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली में एक्यूआई शाम चार बजे 441 दर्ज किया गया, जो प्रतिकूल मौसम के कारण शाम सात बजे तक बढ़कर 457 हो गया. आदेश के मुताबिक, राजमार्ग, सड़क, फ्लाईओवर और अन्य सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण गतिविधियों पर अस्थायी रोक रहेगी.


सीएक्यूएम ने कक्षा 6 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने का सुझाव दिया है. इसने यह भी सिफारिश की कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करें, जबकि बाकी कर्मचारी घर से ही काम करें.


पर्यावरण मंत्री गोपाल राय करेंगे बैठक


GRAP-4 के नियमों को लागू कराने को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय संबंधित विभागों के साथ सोमवार (18 नवंबर) को दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में बैठक करेंगे. इसके साथ ही दोपहर 1 बजे वो प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. 


ये भी पढ़ें:


दिल्ली में ठंड की दस्तक! घने कोहरे की आशंका के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी