दिल्ली में वित्त वर्ष 2022-23 के पहले महीने में 2,898 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन दर्ज किया गया है. अप्रैल में शहर का अब तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन है. रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन पिछले दो सालों के दौरान कोविड​​-19 की तीन लहरों के कारण कमजोर हुई राजधानी की अर्थव्यवस्था के तेजी से ठीक होने के लिए काफी अच्छा है. अप्रैल 2021-22 में जीएसटी कलेक्शन 2,325 करोड़ रुपये था, जबकि 2020-21 में यह मामूली 320 करोड़ रुपये था.


वहीं साल 2018 में दिल्ली में GST कलेक्शन 2,075 करोड़ रहा, जबकि साल 2019 में 2,059 करोड़ कलेक्शन रहा. दिल्ली में वित्त वर्ष 2021-22 में राज्य जीएसटी और मूल्य वर्धित कर के रूप में कुल ₹28,500 करोड़ का राजस्व कलेक्शन हुआ. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि रिकॉर्ड राजस्व से सरकार को ऐतिहासिक सुधार करने में मदद मिलेगी. वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस साल मिला रिकॉर्ड राजस्व हमें दिल्ली के निवासियों की और भी बेहतर सेवा करने में मदद करेगा. हम इस साल शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार क्षेत्रों में ऐतिहासिक पहल का अनावरण करेंगे.


Delhi News: मदनपुर खादर में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान पत्थरबाजी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज


वहीं जीएसटी कलेक्शन को लेकर दिल्ली जीएसटी आयुक्त अंकुर गर्ग ने कहा कि जीएसटी कलेक्शन में वृद्धि में सबसे बड़ा योगदान से अर्थव्यवस्था में सुधार होगा. विभाग द्वारा उठाए गए कई कदमों ने भी इस वृद्धि में योगदान दिया है, हम डेटा विश्लेषण का लाभ उठा रहे हैं. टैक्स आधार को बड़ा करने, धोखाधड़ी, नकली फर्मों के मामलों की पहचान करने और धोखाधड़ी वाले आईटीसी दावों पर ध्यान रखेंगे. कार्नेगी इंडिया के फेलो सुयश राय ने कहा अप्रैल 2021 की तुलना में साल-दर-साल आधार पर 24.6% की वृद्धि अच्छी दिखती है, आंकड़ों को देखें तो जीएसटी कलेक्शन में वार्षिक वृद्धि दर 8.7% रही है.