Delhi: जीटीबी फायरिंग मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में नाबालिग सरगना भी शामिल
GTB Hospital Firing: दिल्ली पुलिस ने जीटीबी अस्पताल फायरिंग मर्डर केस में मुख्य नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नाबालिग सरगना ने शूटआउट-मर्डर की साजिश रच वारदात को अंजाम दिया था.
Delhi GTB Hospital Firing News: दिल्ली के शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ और जीटीबी एनक्लेव थाना की संयुक्त टीम ने जीटीबी अस्पताल के अंदर हुए सनसनीखेज शूटआउट-मर्डर का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने गिरोह के नाबालिग सरगना समेत तीन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी पाई है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान, सैफ (19) और फैजान (22) के रूप में हुई है. ये दिल्ली के सीलमपुर और यूपी के लोनी के रहने वाले हैं.
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि, इस गिरोह का सरगना 5वीं पास नाबालिग आरोपी है, इसने सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म पर इसके जैसे युवाओं को गैंगस्टर रील्स के माध्यम से प्रेरित कर 20-30 नाबालिगों वाली अपनी गैंग बनाई है. जीटीबी अस्पताल में हुए शूटआउट मर्डर का ये मुख्य आरोपी है और उसी ने इस शूटआउट का नेतृत्व भी किया था.
400 सीसीटीवी खंगालने के बाद हुए आरोपी गिरफ्तार
टीम ने दिल्ली-एनसीआर में 80 किलोमीटर से अधिक के रूट के 400 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगाल कर टेक्निकल सर्विलांस के साथ लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से दिल्ली समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों के कई स्थानों पर छापेमारी के बाद इन्हें दबोचने में कामयाबी पाई.
दोस्त के मर्डर से गुस्साए आरोपी ने बनाई हत्या योजना
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि गिरोह के सरगना और नाबालिग मुख्य आरोपी को अनस नाम के युवक का फोन आया था, जिसमें उसने दोस्त फैज की हत्या में वसीम गिरोह के शामिल होने की बात बताई थी. अनस ने जेल में बंद उसके भाई अल्लु को वसीम गिरोह के सदस्यों की तरफ से धमकी देने की बात भी बताई.
नाबालिग आरोपी अपने दोस्त फैज की हत्या और फिर उसके भाई कैफ पर वसीम गिरोह के सदस्यों की तरफ से ब्लेड से हमला किए जाने से काफी गुस्से में था और उससे बदला लेना चाहता था. अनस ने उसे बताया कि वसीम जीटीबी अस्पताल में भर्ती है और इस वक्त उस पर आसानी से हमला कर बदला लिया जा सकता है.
अनस ने मुहैया करवाएं नाबालिग को हथियार
अनस ने वसीम की हत्या की योजना से मुख्य आरोपी को दो पिस्तौल, चार मैगजीन और 19 राउंड गोलियां मुहैया करवाई थी, जिसमें से नाबालिग मुखिया ने एक पिस्तौल और दो मैगजीन लीं, जिनमें से प्रत्येक में पांच राउंड थे, जबकि उसके एक अन्य शूटर ने एक और पिस्तौल ली, जिसमें एक मैगजीन में पांच राउंड और दूसरे में चार राउंड थे.
पहली गोली चलाने के बाद आरोपी की पिस्तौल हुई जाम
घटना की सुबह, फैजान ने अस्पताल की रेकी की. एक आरोपी ने एक मोटरसाइकिल की व्यवस्था की. नाबालिग सरगना फैजान , सैफ और शावेज के साथ जीटीबी अस्पताल पहुंचा. जहां फैजान ने वसीम के वार्ड की पहचान की. नाबालिग ने अपने टारगेट शिकार पर फायर किया, लेकिन इसके बाद उसकी पिस्तौल जाम हो गई. उसके साथ मौजूद दूसरे शूटर ने टारगेट पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी.
हालांकि, नाबालिग अपने शिकार की मौत सुनिश्चित करना चाहता था, इसलिए उसने जल्दी से अपने पिस्तौल को ठीक किया और एक गोली और अपने टारगेट पर चलाई. इस दौरान सैफ उर्फ कॉलोनी वार्ड के गेट पर पहरा दे रहा था. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए.
आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट कर वारदात में शामिल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और हथियारों की बरामदगी में लगी हुई है.
ये भी पढ़े: किडनी डोनेट करने वाले को 5 लाख और फिर बिक्री... दिल्ली पुलिस ने एक और रैकेट का किया भंडाफोड़