भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग के समर्थन में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के सदस्यों ने दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया. अहीर रेजिमेंट की मांग के समर्थन में राष्ट्रीय राजमार्ग -48 पर खेड़की दौला टोल प्लाजा से हीरो होंडा चौक की ओर मार्च शुरू करने के बाद गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे से भारी ट्रैफिक जाम रहा.


दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर विरोध कर रहे अहीर रेजिमेंट मोर्चा के सदस्य एक महीने से भी अधिक समय से विरोध कर रहे हैं. इन सदस्यों को बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक और मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव सहित अहीर नेताओं का समर्थन मिला है.


केंद्र सरकार पर पांच साल पहले किए वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने खेड़की दौला टोल प्लाजा से विरोध प्रदर्शन शुरू किया. वहीं इस प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस लगातार ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर ट्रैफिक डायवर्ट कर रही है. हालांकि विरोध प्रदर्शन के चलते सोहना रोड तक भारी ट्रैफिक जाम लग गया. इस प्रदर्शन की वजह से ओला और उबर कैब ड्राइवर भी कथित तौर पर बुकिंग नहीं ले रहे हैं.


दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर, इन रूटों का इस्तेमाल कर सफर बनाएं आसान


इन रूट से निकलें


इस प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी किए गए ट्रैफिक शेड्यूल में हल्के वाहनों ही निकल सकेंगे. इसके साथ ही इन रूट पर बसों को निकलने की अनुमति नहीं है. हैवी वाहन की आज बुधवार को पूरे दिन NH 48 पर एंट्री बंद रहेगी. जयपुर से दिल्ली आने वाले वाहनों को खेरकी धौल टोल प्लाजा से पहले ही साउथ पेरीफेरल रोड पीआर से होकर निकाला जा रहा है. वहीं जयपुर से आने वाले भारी गाड़ियों को दिल्ली जाने के लिए फरीदाबाद से केएमपी एक्सप्रेसवे की तरफ भेजा जा रहा है.