Delhi Gurugram Expressway Waterlogging: गुरुग्राम में हुई भारी बारिश के बाद शहर में कई जगह जलभराव हुआ. इसके साथ ही दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे (Delhi Gurugram Expressway) पर पानी भर गया और इस जलभराव (Waterlogging) से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर पानी भरने से यातायात भी काफी प्रभावित हुआ. एक्सप्रेस वे पर लोगों के घुटनों तक पानी भर गया है और वह पैदल भी नहीं निकलने पा रहे हैं. इसके अलावा शहर में कई जगह इतना पानी है कि वाहन भी डूब गए.
भारी बारिश की वजह से सड़कों पर मौजूद वाहनों में भी पानी घुस गया. इसके अलावा लोग अपने वाहनों में धक्का मारकर उन्हें आगे की तरफ बढ़ा रहे हैं. वहीं कई जगह पर जो वाहन खड़े थे वह पानी में पूरी तरह से डूब गए. बाइक सवार लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दिल्ली-गुरुग्राम हो रही बारिश के कारण शहर की कुछ सड़कों पर जलभराव हो गया. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी कुछ हिस्सों में अलर्ट जारी किया. गुरुग्राम में शाम के समय लोगों को भारी बारिश से हुए जलभराव के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग ने दिल्ली गुरुग्राम सहित कई इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी की थी. इसके साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से बाहर निकलने से पहले रूट और मौसम की जांच करने को कहा. सफदरजंग वेधशाला ने सितंबर में अब तक सामान्य 104.8 मिमी के मुकाबले सिर्फ 52.9 मिमी बारिश दर्ज की है. इससे पहले राजधानी में अगस्त में 41.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. इसके साथ ही आईएमडी ने बारिश के बारे में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था. दिल्ली-एनसीआर को लेकर मौसम विभाग की रिपोर्ट मानें तो अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
Delhi Rain: दिल्ली में बारिश ने थामी पहियों की रफ्तार, जलभराव और जाम से परेशान हुए लोग
Delhi News: दिल में कई छेद, डैमेज लीवर और किडनी, इराक के बच्चे की हुई 'दुर्लभ' सर्जरी