Ghaziabad Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. देश में सात चरणों में वोटिंग होगी और चार जून को नतीजे आएंगे. इसी के साथ देश में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अलग तारीखों में वोटिंग होगी.
चुनाव आयोग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर एक चरण में छठे फेज में 25 मई को मतदान होगा.
एनसीआर में आने वाले हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी 25 मई को ही मतदान होगा. वहीं दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा.
दिल्ली में बीजेपी ने किया था क्लीन स्वीप
दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी का इस समय कब्जा है. इस बार बीजेपी से मुकाबले के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने गठबंधन किया है. बीजेपी सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी ने सात में से छह सांसदों का इस बार टिकट काट दिया है. वहीं आप ने चार उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.
गौतम बुद्ध नगर
राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा. साल 2008 में अस्तित्व में आई गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से वर्तमान में बीजेपी के डॉक्टर महेश शर्मा सांसद हैं. वहीं गाजियाबाद सीट से वीके सिंह सांसद हैं.
गुरुग्राम
गुरुग्राम लोकसभा सीट पर बीजेपी ने राव इंद्रजीत सिंह पर भरोसा जताया है. साल 2009 से इस सीट पर राव इंद्रजीत सिंह लगातार जीतते आ रहे हैं. उनकी यहां के वोटर्स पर मजबूत पकड़ मानी जाती है. कांग्रेस से इस सीट पर तीन दिग्गज टिकट की दौड़ में शामिल है, हालांकि कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद उम्मीद जताई जा रही है, कांग्रेस जल्द ही गुरुग्राम सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम ऐलान कर देगी.
फरीदाबाद का शुमार हरियाणा की सबसे अहम लोकसभा सीट में होता है. इस बार भी बीजेपी ने कृष्णपाल गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया है. यहां पर भी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद सीट से 2014 और 2019 में जीत का परचम लहरा चुके हैं.
देश में लोकसभा चुनाव 7 सात चरणों में होंगे
पहला चरण- 19 अप्रैल. सीट- 102
दूसरा चरण- 26 अप्रैल. सीट- 89
तीसरा चरण- 7 मई. सीट- 94
चौथा चरण- 13 मई. सीट- 96
5वां चरण- 20 मई. सीट- 49
छठा चरण- 25 मई. सीट- 57
7वां चरण- 1 जून. सीट- 57
ये भी पढ़ें: Delhi Lok Sabha Election Date: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए कब होगी वोटिंग? आ गई तारीख, पढ़ें पूरा शेड्यूल