Gurugram News : शुक्रवार को गुरुग्राम सेक्टर 37 थाना के बाहर खांडसा, मोहम्मदपुर झारसा, बेगमपुर गांव के स्थानीय लोगों और कुछ दक्षिणपंथी सदस्यों ने मिलकर नमाज वाली जगह पर शोक सभा आयोजित की. उन्होंने वहां बुधवार को हेल्कॉप्टर क्रैश में मारे गए सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सहयोगियों के लिए शोक सभा का आयोजन किया. इन समूहों द्वारा आयोजित शोकसभा के चलते यहां जुमे की नमाज अदा नहीं हो सकी. ऐसे ही कुछ मामला सेक्टर 44 और सेक्टर 29 से भी सामने आया. 


हर सप्ताह करेंगे आयोजन
खांडसा के एक व्यापारी अवनीश राघव ने दोपहर करीब 12.15 बजे पास के गांव वालों से अपनी ट्रक और कार को सेक्टर 37 के मैदान के बीचों बीच लगाने को कह दिया. राघव ने कहा कि अब हम हर सप्ताह के अंत में यहां कुछ आयोजन करेंगे. इससे पहले भी उन्होंने इसी मैदान में 26/11 हमले में शहीद हुए लोगों के लिए एक हवन का आयोजन किया था. राघव ने बताया कि हमनें पहले यहां भंडारा करने का प्लान भी बनाया था. लेकिन पास के गांव के एक वृद्ध के मर जाने से हम वो आयोजन नहीं कर सके. हमारे गांव में ये एक मात्र जगह है यहां हम कोई आयोजन कर सकते हैं. हमने ये पिछले सप्ताह ही स्पष्ट कर दिया था कि हम यहां खुले में नमाज नहीं होने देंगे. 


पब्लिक पार्क में नहीं होगी नमाज
राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के सचिव प्रमोद सिंह राघव ने कहा कि हम यहां गैर-अधिकारिक रुप से यहां होने वाली नमाज के खिलाफ विरोध दर्ज करा रहे हैं. करीब 1.15 बजे मुस्लिमों का एक समुह वहां पहुंचा था, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में हमने उन्हें काफी तर्क करने के बाद यहां से जाने को मजबूर कर दिया. वहीं सेक्टर 44 में भी संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के एक समुह ने भी पब्लिक पार्क में शुक्रवार को नमाज नहीं अदा करने दी. सेक्टर 44 से नमाज के लिए आने वाले सोहेल खान ने कहा कि नमाज पढ़ना हमारा मौलिक अधिकार है. हम यहां पिछले तीन सालों से नमाज अदा कर रहे हैं, ये कभी कोई मुद्दा नहीं था. लेकिन अब ऐसा किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Delhi Weather and Pollution Update: दिल्ली में सर्दी का सितम शुरू, 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI, प्रदूषण से हाल बेहाल


Petrol Diesel Price Today: जानिए- दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल का ये है रेट