Bhalswa Landfill News: दिल्ली के भलस्वा में लैंडफिल साइट में भीषण आग के बाद काबू पा लिया गया है. आग लगने से आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है, क्योंकि धुञां लोगों को परेशान कर रहा है. इसको देखते हुए ज्ञान सरोवर स्कूल को अस्थायी रुप से बंद कर दिया गया है. नारायण सामुदायिक की आयोजक ने बताया कि "स्कूल के पास भलस्वा डंप यार्ड में आग लगने के बाद ज्ञान सरोवर स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. आग से निकलने वाले धुएं के कारण बच्चों को यहां रखना सुरक्षित नहीं है. हमने एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद रखने का फैसला किया है."


इलाके के लोग धुएं से परेशान
बता दें कि जैसे -जैसे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, वैसे ही आसपास के इलाकों में लोग धुएं से परेशान हो गए. सोमवार की शाम के वक्त डंपयार्ड में भीषण आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया था. जिसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 






डंपयार्ड को लेकर सराकर से ठोस कदम उठाने की मांग
हालांकि आग पर फायरब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया है, लेकिन धुएं और प्रदूषण की वजह से अब स्थानीय लोगों को खासी दिक्कत हो रही है. स्थानीय लोगों ने डंपयार्ड को लेकर सराकर से ठोस कदम उठाने की मांग की है. अधिकारियों की मानें तो दिल्ली में मंगलवार को आग लगने की तीन और घटनाएं भी सामने आई हैं. जिसमें एक घटना संसद मार्ग स्थित परिवहन भवन में हुई. यहां आग एक कमरे में एयर कंडीशनर से शुरु हुई थी.


Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में मास्क पहन करें एंट्री, DMRC की फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों को फिर से किया गया एक्टिवेट