Delhi Haj Committee: मेयर चुनाव से पहले AAP को झटका, BJP ने इस पद पर मार ली बाजी
Delhi Haj Committee Election: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि पार्टी प्रत्याशी की जीत से साफ है कि अब मुस्लिम समुदाय भी देश के विकास की धारा नरेंद्र मोदी से जुड़ने को आतुर है.
![Delhi Haj Committee: मेयर चुनाव से पहले AAP को झटका, BJP ने इस पद पर मार ली बाजी delhi haj committee BJP Kausar Jahan wrests chairperson post from AAP Delhi Haj Committee: मेयर चुनाव से पहले AAP को झटका, BJP ने इस पद पर मार ली बाजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/e40b1272f84685d93f160b2e763d6bec1676540526589367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kausar Jahan Delhi Haj Committee Chairperson: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को झटका देते हुए बीजेपी (BJP) नेता कौसर जहां गुरुवार को दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष चुनी गईं. कौसर जहां इस पद पर निर्वाचित होने वाली दूसरी महिला हैं. दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat) में हुए चुनाव में उन्हें समिति के सदस्यों की तरफ से डाले गए पांच में से तीन वोट मिले. समिति में छह सदस्यों में आप और बीजेपी के दो-दो, मुस्लिम धर्मशास्त्र विशेषज्ञ मोहम्मद साद और कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश शामिल हैं. समिति के सदस्यों में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर भी शामिल हैं.
दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कौसर जहां को हज कमेटी की अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, "कौसर जहां को दिल्ली हज कमेटी का चेयरमैन चुने जाने पर बधाई. दिल्ली हज कमेटी में बीजेपी से जुड़े प्रत्याशी की जीत से साफ है अब मुस्लिम समुदाय भी देश के विकास की धारा नरेंद्र मोदी से जुड़ने को आतुर है."
कौसर जहां ने की मोदी सरकार की तारीफ
वहीं दिल्ली हज कमेटी का अध्यक्ष चुने जाने पर कौसर जहां ने कहा, "एलजी की ओर से अध्यक्ष पद और समिति के गठन के लिए नियुक्ति प्रक्रिया को कराया गया है. सभी नियमों को ध्यान में रखकर चुनाव कराया गया." उन्होंने आगे कहा, "मोदी सरकार ने मुस्लिम समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है. तीन तलाक पर प्रतिबंध के बाद महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं. हज पर जाने वालों की परेशानी कम करने पर काम करना हम सबकी जिम्मेदारी है."
आप ने साधा एलजी पर निशाना
दूसरी तरफ दिल्ली हज कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने एलजी पर निशाना साधा है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "एलजी ने की एक बार फिर बेईमानी. हज कमेटी में छह सदस्य होते हैं, जिनके नाम दिल्ली सरकार की ओर से भेजे जाते हैं. ये छह सदस्य ही आम सहमति से अपने अध्यक्ष का चुनाव करते हैं. इस बार एलजी ने चालाकी से नाम बदल कर अपनी तरफ से छह सदस्य बना डाले, जिसे बीजेपी अपनी जीत बता रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)