(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi हज कमेटी की अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोलीं- 'पीएम मोदी की वोकल फॉर लोकल अपील पर सभी करें अमल'
Kausar Zahan Reaction: दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा कि पीएम मोदी की शादी के सीजन में लोगों से वोकल फॉर लोकल का पालन करने की अपील पर सभी अमल करें.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आने वाले दिनों में शादियों के सीजन के दौरान वोकल फॉर लोकल पर जोर देने की सभी से अपील की है. कौसर जहां ने उनके इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि लोगों को उनकी इस अपील पर अमल करने की जरूरत है. इससे देश का भला होगा.
दिल्ली राज्य हज चेयरपर्सन कौसर जहां ने मन की बता अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आज 'मन की बात' एपिसोड में पीएम मोदी ने 'वोकल फॉर लोकल' और त्योहारी सीजन में इसके प्रभाव के बारे में बात की. पीएम ने आगामी शादी के सीजन में इसका पालन करने की भी सभी से अपील की है। इससे देश को मजबूती मिलेगी. लोग स्वदेशी उत्पादों की खरीददारी करेंगे तो सभी का भला होगा. आर्थिक रूप से हमारी स्थिति ज्यादा मजबूत होगी. वोकल फॉर लोकल पर जोर देने से देश में विकास को गति मिलेगी.
पीएम मोदी ने कही थी ये बात
दरअसल, रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा कि पिछले महीने मन की बात में वोकल फॉर लोकल यानी स्थानीय उत्पादों को खरीदने पर जोर दिया गया था. बीते कुछ दिनों के भीतर ही दुर्गा पूजा, दिवाली, भैया दूज और छठ पर देश में चार लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है. इस बार फेस्टिव सीजन के दौरान भारत में बने उत्पादों को खरीदने का लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है.अब घर के बच्चे दुकान पर कुछ खरीदते समय देखने लगे हैं कि उसमें मेड इन इंडिया लिखा है या नहीं. इतना ही नहीं, बच्चे ऑनलाइन सामान खरीदते समय कंट्री ऑफ ऑरिजन भी देखते हैं. जिस तरह स्वच्छ भारत अभियान की सफलता ही उसकी प्रेरणा है, उसी तरह वोकल फॉर लोकल की सफलता समृद्ध भारत के दरवाजे खोल रही है.