Delhi Haj Committee: एलजी ने दिल्ली हज समिति का किया गठन, BJP सांसद गौतम गंभीर भी बनाए गए मेंबर
Delhi Haj Committee News: कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश को भी इस समिति का सदस्य बनाया गया है. इसका आप ने विरोध किया है. आप ने कहा कि मेयर के चुनाव से वॉकआउट कर दें इसलिए उन्हें शामिल किया गया है.
![Delhi Haj Committee: एलजी ने दिल्ली हज समिति का किया गठन, BJP सांसद गौतम गंभीर भी बनाए गए मेंबर Delhi Haj Committee VK Saxena constituted Gautam Gambhir Member ANN Delhi Haj Committee: एलजी ने दिल्ली हज समिति का किया गठन, BJP सांसद गौतम गंभीर भी बनाए गए मेंबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/c76a014ad115ff56c9091783d293fe771658857631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से 3 साल के लिए 'दिल्ली राज्य हज समिति' का गठन किया है. उपराज्यपाल ने हज कमिटी के सदस्यों के नामों की भी घोषणा कर दी है. समिति के सभी सदस्य तीन साल के लिये चुने गहए हैं. इस समिति में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, AAP के दो विधायक हाजी यूनुस और अब्दुल रहमान का नाम शामिल है.
कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश को भी समिति का सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा मुस्लिम धर्मशास्त्र और कानून की जानकारी रखने वाले मोहम्मद शाद और लोक प्रशासन, वित्त, शिक्षा और सामाजिक कार्य या संस्कृति के क्षेत्र में काम करने वाले मुस्लिम स्वैच्छिक संगठन से जुड़ी महिला कौसर जहान को भी इस समिति का सदस्य बनाया गया है.
कांग्रेस पार्षद को समिति का सदस्य बनाए जाने का AAP ने किया विरोध
वहीं इस समिति में कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश को शामिल किया जाना आप को रास नहीं आ रहा है. आज सुबह ही आप ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस की पार्षद को इसलिए हज समिति का सदस्य बनाया जा रहा है ताकि वो मेयर के चुनाव से वॉकआउट कर दें. बता दें कि नाजिया दानिश ओखला के जाकिर नगर वार्ड से पार्षद है और कांग्रेस ने कल ही उनको दिल्ली नगर निगम में अपना नेता सदन बनाया है.
कांग्रेस ने किया मेयर चुनाव से वॉकआउट
बता दें कि दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस को नौ सीटों पर जीत मिली है. 250 सदस्यीय एमसीडी में कांग्रेस के कुल 9 पार्षद हैं. कांग्रेस ने आज हुए दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव से वॉकआउट कर दिया. पार्टी का कहना है कि वह इस चुनाव का हिस्सा नहीं बनेगी और वोटिंग के दौरान उसके पार्षद सदन में मौजूद नहीं रहेंगे. दिल्ली मेयर का चुनाव आज होने वाला था, लेकिन आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच जमकर हुए हंगामे के बाद सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election Live: आज नहीं होगा एमसीडी मेयर का चुनाव, ढाई घंटे तक चले हंगामे के बाद स्थगित हुई सदन की कार्यवाही
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)