Hand Grenade Found in Yamuna Khadar: दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईओवर के पास शनिवार को एक हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade) मिला, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम में यमुना (Yamuna) में नहा रहे कुछ युवकों ने पुलिस को एक मटके के अंदर हैंड ग्रेनेड रखे होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही मयूर विहार थाने (Mayur Vihar Police Station) की टीम एनएसजी कमांडो के साथ यमुना खादर (Yamuna Khadar) इलाके में मौके पर पहुंची. साथ ही किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी.



एक अधिकारी ने कहा, "हमें नहीं पता कि यह कहां से आया था. आस-पास के इलाकों में कबाड़ डीलरों की कुछ दुकानें हैं. हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं." बताया जा रहा है कि यमुना खादर से आर्डिनेंस का पुराना ग्रेनेड मिला. इसके बाद पुलिस ने एनएसजी की मदद से ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया. दिल्ली पुलिस के अनुसार मयूर विहार के पीएस इलाके में स्थित डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे हिंडौन कनाल में ग्रेनेड मिला था. ये ग्रेनेड 11 जून को रात 8:15 बजे मिला.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


ग्रेनेड गोताखोरों को एक मिट्टी के बर्तन में मिला था. ये लोग सिक्कों की तलाश में नदी में गए थे, जहां उन्हें ग्रेनेड दिखा. फिलहाल पुलिस ने इसे लेकर विस्फोटक पदार्थ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ग्रेनेड किसने खादर में फेंका इसका पता नहीं चल पाया है. मयूर विहार थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस ने खादर में तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन कुछ और नहीं मिला. पुलिस यह जांच कर रही है ग्रेनेड किसने फेंका है.


ये भी पढ़ें-


Single Use Plastic Ban: अगर एक जुलाई से किसी दुकान में मिला सिंगल यूज प्लास्टिक तो होगी सख्त कार्रवाई, देना होगा इतना जुर्माना


Delhi News: BJP के दिल्ली ऑफिस की टेलीफोन लाइन हुई ठप, नूपुर शर्मा के समर्थन में आ रहीं हैं हजारों कॉल