Hanuman Jayanti Shobha Yatra canceled: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर पुलिस का सख्त पहरा जारी है. पुलिस ने लोगों और हिंदू संगठनों से सीमित दायरे में शोभा यात्रा निकालने की इजाजत दी है. इस बीच खबर यह है कि जहांगीरपुरी एच ब्लॉक में शोभा यात्रा रद्द कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस की जहांगीरपुरी में ड्रोन के जरिए लोगों की हर गतिविधि पर नजर है. हालांकि, जहांगीरपुरी के अन्य इलाकों में शोभा यात्रा जारी है.
दूसरी तरफ जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था और ड्रोन से चप्पे-चप्पे की निगरानी के बीच हिंदू वाहिनी की ओर से शोभा यात्री जारी है. इस यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हैं. यात्रा में शामिल लोग जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे भी लगा रहे हैं. शोभा यात्रा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बलों की रणनीतिक तैनाती की है. डीसीपी नॉर्थ वेस्ट जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि खास बात यह है कि इस बार एक साल पहले की तरह अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. दिल्ली पुलिस इलाके में शांति बनाए रखने की कोशिश में जुटी है. इसके अलावा, दिल्ली के नंद नगरी इलाके में भी हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा जारी है.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा
बता दें कि 16 अप्रैल 2022 को हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में सांप्रदायिक दंगे हुए थे. सांप्रदायिक दंगों की वजह से कई दिनों तक इलाके में तनाव का माहौल रहा था. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने इस बार पहले तो किसी को शोभा यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी, लेकिन वीएचपी के ऐलान के बाद पुलिस ने नरमी रुख दिखाते हुए बुधवार देर शाम पुलिस ने सीमित दूरी में शोभा यात्रा निकालने की लोगों को इजाजत दी. इस बीच जहांगीरपुरी सहित दिल्ली के सभी इलाके में अलर्ट घोषित है. जहांगीरपुरी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. एक तरह सक जहांगीरपुरी को दिल्ली पुलिस ने छावनी में तब्दील कर रख है. साथ ही ड्रोन के जरिए भी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Jahangirpuri: जिस इलाके में पहले हुई थी हिंसा, वहां लोगों के गली से बाहर निकलने पर पाबंदी, गेटों पर लटके ताले!